Seema Haider: सचिन और सीमा हैदर की प्रेम कहानी में रोज नया मोड आ रहा है। वहीं यूपी एलआईयू ने ऐसी 14 महिलाओं को लेकर खुफिया एजेंसियों और पुलिस को अलर्ट भेजा है। जो भारतीय नाम से देश के युवाओं को अपने हनी ट्रैप में फंसाने का काम कर रही हैं। आईएसआई की विंग पीआईओ के सोशल मीडिया पर फैले जाल को लेकर अलर्ट पत्र जारी किया है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस और आईबी के इनपुट पर एजेंसियां सीमा हैदर मामले की जांच करने में गंभीरता बरत रही हैं।
भारतीय नाम वाली 14 महिलाओं के जासूसी में शामिल होने का अलर्ट
पबजी पार्टनर से प्यार और फिर उसकी खातिर भारत आने का दावा करने वाली सीमा हैदर की जांच आईबी के इनपुट के बाद संबंधित एजेंसियां भी कर रही हैं। खास बात है कि सीमा हैदर के खुलासे से पहले प्रदेश के एलआईयू ने भारतीय नाम वाली 14 महिलाओं के जासूसी में शामिल होने का अलर्ट जारी किया था। ये सभी पाकिस्तानी महिलाएं हैं और ये बदले नाम से पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) विंग के इशारे पर सोशल मीडिया पर भारतीयों से जुड़कर जासूसी व ब्लैकमेलिंग का काम कर रही हैं। इसे देखते हुए पुलिस अलर्ट है। हालांकि अभी तक सीमा हैदर के संबंध में जांच एजेंसियों को किसी प्रकार की कोई जासूसी का साक्ष्य नहीं मिला है।
एलआईयू मुख्यालय अलर्ट जारी
आईबी द्वारा जारी किए अलर्ट को लेकर एजेंसियां गहनता से जांच कर रही हैं। 26 जून 2023 को एलआईयू मुख्यालय ने अलर्ट जारी कर पुलिस व संबंधित एजेंसियों को अवगत कराया था। जिसमें कहा गया था कि आईएसआई की नई विंग से जुड़ी 14 महिलाएं सोशल मीडिया (Facebook, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, इंस्टाग्राम और लिंक्डइन) के माध्यम से भारतीय अधिकारियों को जाल में फंसाने का काम कर सकती हैं। बकायदा इनके नाम और फोटो भी यूपी के प्रत्येक जिले के अधिकारियों को भेजे गए थे।
फ्रेंड लिस्ट में सेना अधिकारी, अर्धसैनिक बल के जवान और अधिकारी शामिल
उस दौरान कुछ सोशल मीडिया के यूआरएल, नाम भी रिपोर्ट के साथ पुलिस मुख्यालयों को उपलब्ध कराए थे। इनकी फ्रेंड लिस्ट में सेना अधिकारी, अर्धसैनिक बल के जवान और अधिकारी शामिल थे। जारी अलर्ट में आशंका जताई थी कि महिलाएं किसी भी रूप में भारत आ सकती हैं। हनीट्रैप में फंसाकर ब्लैकमेलिंग के जरिए सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल करने की तैयारी है।
हालांकि सीमा हैदर ने सचिन से जुड़ने के बाद दोस्ती, लव और शादी की है। सचिन किसी विभाग आदि से जुड़ा नहीं होकर एक साधारण परिवार से है। लेकिन सीमा ने सचिन से जुड़ने के बाद सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट कर दिया। उसके नाम से बने फेसबुक अकाउंट से लाखों लोग जुड़े हैं। इनमें दिल्ली-एनसीआर के युवाओं के अलावा सेना से जुड़े लोग शामिल हैं। हालांकि सीमा इन फेसबुक अकाउंट को फेक बताती है।