Site icon Buziness Bytes Hindi

यूपी उपचुनाव: रिवाल्वर दिखाकर वोटरों को धमकाते दिखे मीरापुर के SHO

mirapur

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर आज हो रहे उपचुनाव में पुलिस अफसरों की कई ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वो खुलेआम मतदाताओं को धमकाते नजर आ रहे हैं, यहां तक ​​कि रिवॉल्वर दिखाकर गोली मारने की बात भी कह रहे हैं. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ है, जिसमें मीरापुर में एक SHO रिवॉल्वर से मतदाताओं को धमकाते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो के सामने आने के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग को मीरापुर के ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को तुरंत सस्पेंड कर देना चाहिए, क्योंकि वो रिवॉल्वर से धमकाकर मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि इब्राहिमपुर में महिलाओं को वोट डालने से रोकने के लिए उनके साथ अभद्र व्यवहार और भाषा का इस्तेमाल करने वाले SHO के खिलाफ तत्काल निलंबन की कार्रवाई की जानी चाहिए.

आपको बता दें कि मतदान के दौरान अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि बीजेपी हार के डर से प्रशासन पर बेईमानी करने का दबाव बना रही है. उन्होंने कहा कि मैं मतदाताओं से अपील करता हूं कि वो अपने स्थान पर रहें और वोट डालने के बाद आएं. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने निर्देश दिए हैं कि पुलिस कहीं भी आईडी चेक नहीं कर सकती। अखिलेश यादव की शिकायत पर चुनाव आयोग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए चार शिकायतों पर सात पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। सीसामऊ में दो और मुजफ्फरनगर के मीरापुर में दो पुलिस अधिकारियों को निलंबित किया गया है। इसी तरह मुरादाबाद में एक पुलिस उपनिरीक्षक और पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

वहीँ आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने भी मीरापुर का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि ककरौली थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी अगर वोट डाला तो गोली मार दूंगा। मीरापुर विधानसभा उपचुनाव में लोकतंत्र के रक्षक ही लोकतंत्र की अस्मिता लूट रहे हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि चुनाव आयोग कोमा में चला गया है।

Exit mobile version