Site icon Buziness Bytes Hindi

जुलाई में जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे


जुलाई में जारी होंगे यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से बोर्ड परीक्षा दसवीं और 12वीं के रिजल्ट जुलाई में जारी किए जाएंगे. यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10वीं और 12वीं रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला तय कर दिया है. साथ ही बता दें कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के फॉर्मूले से असंतुष्ट छात्र परीक्षा दे सकेंगे.

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट तैयार करने के लिए 17 फॉर्मूलों का प्रस्ताव आया था. एक फॉर्मूले पर सरकार ने सहमति जताई है. इस साल हाईस्कूल के 50%, 11वीं के 40% और 12वीं प्री बोर्ड के 10% मार्क्स को आधार बनाकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. यूपी बोर्ड के रिजल्ट घोषित करने के लिए गठित कमेटी को प्रदेश भर से 3910 सुझाव मिले थे. हालांकि आने वाले समय में जब परिस्थितियां सामान्य होंगी तो इच्छुक परीक्षार्थी परीक्षा देकर अपना रिजल्ट सुधार सकेंगे.

उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बताया कि हाईस्कूल के लिए कक्षा नौ की परीक्षा के 50% अंक तथा कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षा के 50% अंक के आधार पर परीक्षाफल घोषित किया जाएगा.

Exit mobile version