Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रात अंबाला से ट्रक में सवार होकर चंडीगढ़ पहुंचे। उन्होंने करीब 50 किमी का सफर ट्रक में किया। राहुल गांधी कार से शिमला के लिए निकले थे। लेकिन बीच में उन्होंने एक ट्रक रोका और उसमें सवार हो गए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने 50 किलोमीटर की यात्रा ट्रक से की। इस दौरान राहुल गांधी ने ट्रक चालकों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
गुरुद्वारे में चखा लंगर और कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की बात
राहुल ने अंबाला के श्री मांजी साहब गुरुद्वारे में ट्रक रोककर माथा टेका। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत की। उन्होंने गुरुद्वारे में प्रसाद भी चखा। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के ट्रक यात्रा का वीडियो कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सोशल मीडिया पर डाला है।
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा है कि देश अब राहुल गांधी के साथ चल पड़ा है। सुप्रिया ने राहुल गांधी का वीडियो पोस्ट कर लिखा कि छात्रों से, किसानों से, खिलाड़ियों से, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं से, डिलीवरी पार्टनरों से, बस में आम लोगों से और अब आधी रात को ट्रक ड्राइवर से। आख़िर क्यों मुलाक़ात कर रहे हैं राहुल?
सोनिया गांधी से मिलने शिमला पहुंचे राहुल
कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ट्रक यात्रा को लेकर हरियाणा के एक नेता ने कहा कि वह अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने शिमला पहुंचे हैं। सोनिया गांधी इस समय शिमला में प्रियंका गांधी के फार्म हाउस में हैं। उन्होंने शिमला में रहते हुए कर्नाटक में मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया था राहुल पिछले कई दिनों से मां सोनिया से दूर थे। इसलिए वो दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंचे। जहां से वे अपने वाहन द्वारा शिमला पहुंचे हैंं।