Site icon Buziness Bytes Hindi

Patwari Paper Leak: सहारनपुर के बिहारीगढ़ में रची गई उत्तराखंड पटवारी परीक्षा पेपर लीक की कहानी

Patwari Paper Leak

हरिद्वार- पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामले में एसआईटी को बड़ी लीड मिली है. एसआईटी की जांच में पाया गया कि सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ कस्बे के एक रिसोर्ट में इस पेपर लिखिए पूरी पटकथा लिखी गई. पुलिस ने बिहारीगढ़ के रिसोर्ट की सीसीटीवी फुटेज इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस कब्जे में ले लिए है. एसआईटी को सहारनपुर से सोनू उर्फ खड़कू के रूप में इस मामले में आठवीं गिरफ्तारी मिली. एसआईटी ने अब तक इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है.

₹10000 में की थी निगरानी

सहारनपुर बस अड्डे से एसआईटी को पटवारी परीक्षा पेपर लीक मामले में आठवीं सफलता मिली. सोनू और खड़कू नाम के इस युवक से पूछताछ में कई अहम जानकारियां भी एसआईटी को मिली है. एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि खड़कू संजीव दुबे का मौसेरा भाई है, जिसके कहने पर ही सहारनपुर जिले के बिहारीगढ़ में एक रिजल्ट में सभी अभ्यर्थियों को रुकवाया गया था. यही नहीं खड़कू को इन 31 परीक्षार्थियों की निगरानी का जिम्मा भी सौंपा गया था, जिसकी एवज में उसे ₹10000 दिए गए.

https://hindi.buzinessbytes.com/wp-content/uploads/2023/01/Patwari-Paper-Leak.mp4

31 परीक्षार्थी एसआईटी के रडार पर

खड़कू की ही निशानदेही पर एसआईटी को बिहारीगढ़ के रिजल्ट से कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस हाथ लगे. जिसके बाद लोक सेवा आयोग के अधिकारियों से भी एसआईटी ने पूछताछ की. एसएसपी हरिद्वार ने बताया बिहारीगढ़ रिसोर्ट से मिले दस्तावेज और लोक सेवा आयोग में की गई. छानबीन के बाद अभी तक इस मामले में 31 परीक्षार्थि रडार पर हैं. उन्होंने बताया कि अभी तक पकड़े गए सभी आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है.

Exit mobile version