आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 में आज वेस्टइंडीज और युगांडा का आमना-सामना हुआ। गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने युगांडा को बुरी तरह हराया। इस साल वेस्टइंडीज की यह लगातार छठी जीत है।
इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए 173/5 रन बनाए। जवाब में युगांडा की नई टीम महज 39 रन पर सिमट गई। इस तरह वेस्टइंडीज ने 134 रन से जीत दर्ज की।
यह वेस्टइंडीज की सभी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में सबसे बड़ी जीत है, जिसने 2014 विश्व कप में मीरपुर में पाकिस्तान के खिलाफ 84 रन की जीत को पीछे छोड़ दिया है।
वेस्टइंडीज की ओर से जॉनसन चार्ल्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 44 रन बनाए जबकि आंद्रे रसेल 30 रन बनाकर नाबाद रहे.
अन्य खिलाड़ियों में कप्तान रोमेन पॉवेल ने 23, निकोलस पूरन और शेरिफ रदरफोर्ड ने 22, 22 और ब्रैंडन किंग ने 13 रन बनाये.
बाद में 174 रन का पीछा करने उतरी युगांडा की टीम 12 ओवर में 39 रन पर ढेर हो गई. वेस्टइंडीज के अकील हुसैन ने 11 रन देकर 5 विकेट लिए जबकि अल-ज़ारी जोसेफ ने 6 रन देकर 2 खिलाड़ियों को आउट किया.