depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

उबेर में मिलेगा अब किराया तय करने का विकल्प

ट्रेवलउबेर में मिलेगा अब किराया तय करने का विकल्प

Date:

कैब सर्विस उबर में लोग अब खुद किराया तय कर सकेंगे. उबर अब एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है जिसमें यूज़र्स को किराया तय करने की सुविधा मिलेगी, उबर के इस नए फीचर का नाम Uber Flex है, पिछले साल अक्टूबर में इस नए फीचर की टेस्टिंग शुरू हुई थी. बता दें कि किराया तय करने की सुविधा कैब बाजार की एक और कंपनी inDrive पहले से ही दे रही है. अब उबर भी सस्ते किराये का विकप्ल लेकर आ रही है. उबर का ये नया फीचर मनपसंद किराया तय कर सस्ती सवारी बुक करने में कैब यूज़र्स की मदद कर सकता है.

उबर से मिली जानकारी के मुताबिक शुरुआत में Uber Flex का ये फीचर कैब के लिए जारी होगा और बाद में इसे ऑटो-रिक्शा की राइड के लिए जारी किया जा सकता है. उबर से मिली जानकारी के मुताबिक कैब कंपनी देश के कुछ शहरों में अपनी सेवा का विस्तार करने जा रही है. अभी तक उबर ट्रैफिक और डिमांड के आधार पर किराया बढ़ाया घटाया करती थी लेकिन इस फीचर के आने से कस्टमर्स को अब काफी सहूलियत होगी. उबर की ये सर्विस चंडीगढ़, कोयंबटूर, देहरादून, औरंगाबाद, ग्वालियर, इंदौर, बरेली, अजमेर, जोधपुर और सूरत जैसे 12 से ज्यादा टियर 2 और टियर 3 शहरों में शुरू की गयी है. इस फीचर के जरिए लोगों को कम कीमत पर कैब बुक करने की सुविधा मिलेगी.

जानकारी के मुताबिक Uber Flex में यूजर्स को नौ प्राइस पॉइंट्स में से कोई एक किराया चुनने का मौका मिलेगा, इनमें से एक किराया डिफॉल्ट होगा. किराये के सिलेक्शन के हिसाब से उसकी डिटेल्स एरिया में मौजूद ड्राइवरों के साथ शेयर की जाएगी. अब ड्राइवर पर निर्भर है कि वो डील को स्वीकार या रद्द करे. सिर्फ भारत ही नहीं, Uber Flex को लेबनान, केन्या और लैटिन अमेरिका में भी टेस्ट किया गया है. जानकारी के मुताबिक Uber Flex सर्विस को दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में लाने का प्लान है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

शर्मनाक: पहली बार घर पर हुआ सूपड़ा साफ़

भारत की धरती पर जो कभी नहीं हुआ वो...

शेयर बाजार ने मनाया ट्रम्प की जीत का जश्न

रिपब्लिकन डोनाल्ड ट्रम्प के दूसरे कार्यकाल की उम्मीद में...