Telangana Assembly Election 2023: आज तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 का मुकाबला काफी दिलचस्प है। तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा में बीआरएस के 101, एआईएमआईएम के सात, कांग्रेस के पांच, भाजपा के तीन और एआईएफबी का एक विधायक है। एक सीट पर निर्दलीय विधायक है। जबकि एक सीट खाली है। इस चुनाव में मुख्य मुकाबला बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा के बीच है। इसके अलावा टीडीपी और एआईएमआईएम जैसे दल अपनी दावेदारी को मजबूत बता रहे हैं।
राज्य में मुकाबला त्रिकोणीय
इस बार तेलंगाना विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस), कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच कई सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला है। बीआरएस पिछले 10 साल में सरकार के कार्यों और वादों के आधार पर लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए है। जबकि कांग्रेस तेलंगाना के गठन के बाद राज्य में अपनी पहली सरकार बनाने की कोशिश में है। भाजपा ने चुनाव प्रचार के दौरान बीआरएस के ‘परिवारवाद और भ्रष्टाचार’ को प्रमुखता से उठाया और साफ-सुथरी सरकार देने का वादा किया है।
चुनाव मैदान में इस बार 103 विधायक
राष्ट्रीय और क्षेत्रीय दलों समेत 109 दलों के कुल 2,290 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें 221 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर भी चुनाव मैदान में हैंं। इस बार कुल 103 विधायक फिर से उम्मीदवार के रूप में जनता के सामने हैं। जिनमें से अधिकांश सत्तारूढ़ बीआरएस से हैं। मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव दो सीटों- गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं। गजेवल में उनका मुकाबला भाजपा नेता एटला राजेंद्र से है और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी कामारेड्डी में केसीआर के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं। एटला और रेवंत रेड्डी दो-दो सीटों से चुनाव लड़ रहे हैं।
तेलंगाना विधानसभा की कुल 119 सीटों के लिए आज मतदान हो रहा है। राज्यभर में सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान शाम को छह बजे तक जारी रहेगी। राज्य के 3.26 करोड़ मतदाता 35,655 मतदान केंद्रों पर मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव में सीएम के चंद्रशेखर राव समेत 2,290 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर है। निर्वाचन आयोग ने सभी जिलों में मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।