depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

आर्ट लवर के लिए Van Gogh 360 Exhibition है एक बेस्ट जगह, जाने इसकी डिटेल्स!

ट्रेवलआर्ट लवर के लिए Van Gogh 360 Exhibition है एक बेस्ट जगह,...

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। अगर आपको पेंटिंग और कलाकृतियां देखने का शौक है तो दिल्ली-एनसीआर में Van Gogh 360 Art Exhibition जरूर एक्स्प्लोर करे। यहां आपको आर्ट का एक अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।

खासकर, यहां लोग वैन गॉग की पेंटिंग को देखने के लिए आते है। बता दे, वैन गॉग एक विश्व प्रसिद्ध डच पेंटर हैं, ये दुनिया भर में फेमस है। Van Gogh 360 Art Exhibition में ऑडियो-विजुअल डिजाइनरों द्वारा आपको एक से एक खूबसूरत तस्वीरों को देखने का मौका मिलेगा। इस ऑडियो-विजुअल में लगभग 300 से अधिक कलाकृतियों को प्रस्तुत किया जाएगा।

बता दे, पहले मुंबई में भी Van Gogh Exhibition लग चुकी है। मुंबई में लगभग 300 से अधिक कलाकृतियों को ऑडियो-विजुअल द्वारा दिखाया गया था। इसके अलावा, ये दिल्ली के बाद अन्य कई राज्यों में होगी, जैसे की – हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, गोवा, चेन्नई, इंदौर, जयपुर, कोलकाता आदि।

दिल्ली में यह एग्जीबिशन गुरुग्राम के DLF CyberCity में 10 अप्रैल को लगी गयी है। यहां आप 30 अप्रैल तक के बीच में 9 बजे से लेकर शाम 9:30 तक घूम सकते है। बता दे, मंगलवार से शुक्रवार टिकट लगभग 1099 रूपये होता है, वही शनिवार और रविवार में लगभग 1399 रूपये। आप टिकट ऑनलाइन भी बुक करा सकते है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related