Trainian Restaurant Surat: वेटर नहीं टॉय ट्रेन परोसती है यहां खाना!

ट्रेवलTrainian Restaurant Surat: वेटर नहीं टॉय ट्रेन परोसती है यहां खाना!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। Trainian Restaurant Surat – भारत में आजकल आपको रेस्टोरेंट में कई तरह की थीम मिल जाती है, जिसे देख आप हैरान हो जाते है। ऐसा ही सूरत में एक रेस्टोरेंट है, जहां वेटर नहीं टॉय ट्रेन खाना परोसती है। ये अनोखा रेस्टोरेंट हर किसी को आकर्षित करता है, चलिए इसके बारे में जानते है।

ट्रेनियन एक्सप्रेस रेस्टोरेंट (Trainian Express Restaurant)

इस रेस्टोरेंट का नाम ट्रेनियन एक्सप्रेस है, ये गुजरात के सूरत में स्थित है। लोगो को आकर्षित करने के लिए इनका ये अनोखा तरीका हर किसी को पसंद आता है। यहां टॉय ट्रेनों के जरिए खाना परोसा जाता है, रेस्टोरेंट के किचन से निकलकर लोगों के बैठने की जगह तक यह टॉय ट्रेन ही खाना पहुंचती है।

डिब्बों में ब्रेड, ग्रेवी, सब्जी रखे हुए होते हैं और ये ट्रेन लोगों के पास जाकर रुकती है तब लोग खाना निकालते हैं। ऐसे करते हुए ये सबको खाना परोसा देती है। यहां कई तरह की टॉय ट्रेन हैं जो रेस्टोरेंट में बने हुए अलग-अलग ट्रैक पर जाकर खाना परोसती है।

बता दे, ट्रेन के साथ-साथ अलग-अलग टेबल में सूरत शहर के क्षेत्रों के अनुसार एक विशेष नाम भी दिया गया है। रेस्टोरेंट के एक कमरे में रिमोट की मदद से टॉय ट्रेन को ऑपरेट करते है। ये थीम भोजन का आनंद दुगना कर देती है और लोग बिना काफी आनंद लेते है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

15000 से सस्ते में पेश होगा Realme C55, मिलेगा iPhone 14 वाला फीचर!

टेक डेस्क। Realme 21 मार्च को भारत में अपना...

BJP ने अब उठाई राहुल गाँधी की लोकसभा सदस्यता रद्द करने की मांग

अडानी, मंहगाई, बेरोज़गारी के मुद्दे पर बुरी तरह घिरी...

Keshav Prasad Maurya का अखिलेश पर हमला, सपा को बताया समाप्तवादी पार्टी

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामनवमी पर...

WPL: आखिरकार RCB को मिल ही गयी पहली जीत

लगातार पांच हार मिलने से कोई भी टीम अंदर...