लाइफस्टाइल डेस्क। Trainian Restaurant Surat – भारत में आजकल आपको रेस्टोरेंट में कई तरह की थीम मिल जाती है, जिसे देख आप हैरान हो जाते है। ऐसा ही सूरत में एक रेस्टोरेंट है, जहां वेटर नहीं टॉय ट्रेन खाना परोसती है। ये अनोखा रेस्टोरेंट हर किसी को आकर्षित करता है, चलिए इसके बारे में जानते है।
ट्रेनियन एक्सप्रेस रेस्टोरेंट (Trainian Express Restaurant)
इस रेस्टोरेंट का नाम ट्रेनियन एक्सप्रेस है, ये गुजरात के सूरत में स्थित है। लोगो को आकर्षित करने के लिए इनका ये अनोखा तरीका हर किसी को पसंद आता है। यहां टॉय ट्रेनों के जरिए खाना परोसा जाता है, रेस्टोरेंट के किचन से निकलकर लोगों के बैठने की जगह तक यह टॉय ट्रेन ही खाना पहुंचती है।
डिब्बों में ब्रेड, ग्रेवी, सब्जी रखे हुए होते हैं और ये ट्रेन लोगों के पास जाकर रुकती है तब लोग खाना निकालते हैं। ऐसे करते हुए ये सबको खाना परोसा देती है। यहां कई तरह की टॉय ट्रेन हैं जो रेस्टोरेंट में बने हुए अलग-अलग ट्रैक पर जाकर खाना परोसती है।
बता दे, ट्रेन के साथ-साथ अलग-अलग टेबल में सूरत शहर के क्षेत्रों के अनुसार एक विशेष नाम भी दिया गया है। रेस्टोरेंट के एक कमरे में रिमोट की मदद से टॉय ट्रेन को ऑपरेट करते है। ये थीम भोजन का आनंद दुगना कर देती है और लोग बिना काफी आनंद लेते है।