लाइफस्टाइल डेस्क। अगर आप शादी के लिए ट्रेन के कोच को बुक करना चाहते है तो इस तरह करे, रिश्तेदार खुश भी हो जाएंगे और आपको ज्यादा परेशानी नहीं होगी। साथ ही वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए भी आप ट्रेन के एक कोच को बुक कर सकते हैं। चलिए जानते है की ये किस तरह की जाए।
आपको ट्रेन के कोच को बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की एफटीआर वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in के माध्यम से कर सकते है। यहां आप फर्स्ट क्लास, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, एसी 2 कम 3 टियर जैसे कोच बुक कर सकते है।
आप पहले आईआरसीटीसी की एफटीआर वेबसाइट www.ftr.irctc.co.in पर जाकर यूजर आईडी और पासवर्ड बना ले। फिर वेबसाइट पर लॉग इन करे। अब ट्रेन या भारतीय रेलवे के कोच बुक करने के विकल्प में से ऑप्शन सिलेक्ट करे। चयन करने के बाद यात्रा की तारीख, कोच के प्रकार आदि जैसी जानकारी भर दे। फिर रजिस्ट्रेशन राशि दे।
ट्रेन के कोच को बुक करने से पहले इन बातो का रखे ध्यान
आप दी की तारीख से कम से कम 6 महीने पहले कोच बुक कर ले। बता दे, एक व्यक्ति एक बार में शादी के लिए करीब 7 कोच बुक कर सकता है।
(Image/Pixabay)