नैनीताल- उत्तराखंड के बेस्ट होलीडे डेस्टिनेशन में से एक नैनीताल हमेशा से सैलानियों की पहली पसंद रहा है. यहां छुट्टियों का आनंद लेने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं. अगर आप नैनीताल में छुट्टियां बिताने के साथ-साथ अपनी यात्रा में रोमांच भरना चाहते हैं तो नैनीताल के इस ट्रिप पर “टिफिन टॉप” जाने का प्लान जरूर बनाएं. नैनीताल से महज 4 किलोमीटर दूर “टिफिन टॉप” को डोरोथी सीट के नाम से भी जाना जाता है. चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ “टिफिन टॉप” से आप नैनीताल के खूबसूरत नजारों और सनराइज-सनसेट का आनंद ले सकते हैं.
“टिफिन टॉप” पर ‘डोरोथी सीट’
टिफिन टॉप को ‘डोरोथी सीट’ के नाम से भी जाना जाता है. पहाड़ी के शिखर पर एक बेंच बनी हुई है, जिसे डोरोथी सीट कहा जाता है. माना जाता है कि डोरोथी सीट का निर्माण ब्रिटिश सेना के एक अधिकारी ने अपनी पत्नी की याद में कराया था. जिसकी मौत विमान दुर्घटना में हो गई थी. बताया जाता है कि डोरथी यहां पर बैठकर नैनीताल के खूबसूरत नजारों की पेंटिंग बनाती थी. ‘डोरोथी सीट’ से आपको हिमालय की चोटियों के दीदार होते हैं जो यहां आने वाले सैलानियों को अपनी और आकर्षित करती है.
ऐसे पड़ा “टिफिन टॉप” नाम
नैनीताल से महज 4 किलोमीटर दूर टिफिन टॉप समुद्र तल से 7500 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. “टिफिन टॉप” जाते हुए रास्ते में जंगलों के बीच एक छोटा मैदान पड़ता है, लोग बताते हैं कि यहां कभी स्कूल के बच्चे आकर खेलते और अपना टिफिन खाते थे. जिस वजह से इस जगह को “टिफिन टॉप” नाम दिया गया. सूखाताल से आप घुड़सवारी करते हुए या फिर पैदल “टिफिन टॉप” पहुंच सकते हैं. पहाड़ के टेढ़े मेढ़े रास्तों से खड़ी चढ़ाई को पार करने के बाद अचानक से आप ऐसी खूबसूरत जगह पहुंचते हैं जो आपकी थकान को उड़न छू कर देती है. यहां से आप प्रकृति को करीब से निहार सकते हैं.