लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मी की छुट्टियों में बच्चे घूमने की ज़िद्द करते है, ऐसे में परिवार बच्चों के साथ घूमने के लिए जगहों की तलाश में लग जाते है। लेकिन Summer Vacation में सिर्फ जगह ही नहीं बल्कि आपको ये भी पता होना चाहिए की कौन सामान लेकर जाना है और कौन सा नहीं। आज हम आपको ये ही बताएंगे।
सनस्क्रीन
गर्मियों के मौसम में धूप आपकी स्किन को खरब कर सकती है और साथ ही सनबर्न की समस्या भी हो सकती है। ऐसे में यूवी किरणों से बचने के लिए साथ सनस्क्रीन लगाए। इसे अपने सामान में पैक करना न भूले।
सनग्लास
धूप में लंबे समय तक घूमते है तो आंखें जलने सी लगती है। ऐसे में अपने साथ सनग्लास जरूर रखे, ये आपको कूल लुक देने के साथ ही यूवी किरणों से आपकी आँखों की सुरक्षा करेगा।
मेडिकल किट
समर वेकेशन में बच्चो के साथ जा रहे है तो मेडिकल किट पैक जरूर कर ले। उस मेडिकल किट में सर्दी-जुकाम, दर्द, बुखार, उल्टी आदि की दवा पैक जरूर कर ले। साथ ही ओआरएस घोल भी पैक करे।
हल्के कपड़े
गर्मी के मौसम में हल्के कपड़े ही पैक करे। ऐसा करने से आपको घुप में घूमने-फिरने में सही लगेगा। वही ठंडी जगह घूमने की प्लानिंग है तो मोटे कपड़े ही पैक करे।
इन सबके अलावा, पावर बैंक, पेपर सॉप, और ठंडे पानी का बोतल भी साथ में ले।
(Image/Pixabay)