लाइफस्टाइल डेस्क। अगर आप भी परिवार और बच्चों के साथ गर्मी की छुट्टियों में घूमने का प्लान बना रहे है तो कुछ बातो का ध्यान जरूर दे। वरना सफ़र के दौरान बच्चों के साथ परेशानी उठानी पड़ सकती है।
1) गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए ऐसी जगह घूमने जाए, जहां भीड़-भाड़ अधिक न हो। साथ ही ज्यादा गर्मी न हो। आप हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या फिर नॉर्थ-ईस्ट घूमने जा सकते है।
2) अगर आप जगह का चुनाव कर ले तब सबसे पहले बुकिंग जरूर कर ले। टिकट बुकिंग से लेकर होटल सब कुछ पहले ही बुक कर लें। साथ ही बच्चो के साथ घूमने के लिए टैक्सी बुक कर सकते है।
3) बच्चों के साथ घूमने जा रहे है तो पैकिंग समय और मौसम के अनुसार ही करे, वरना समस्या हो सकती है। कपड़ो के अलावा आप खाना, फर्स्ट एड बॉक्स आदि पैक करना न भूले।
4) छोटे बच्चे अक्सर सफ़र के दौरान स्नैक्स की मांग करते है। इसीलिए अच्छा होगा की आप बच्चो के लिए पहले से ही हेल्दी स्नैक्स लेकर जाए। साथ ही 3-4 बोतल पानी की जरूर रख ले।
(Image/Pixabay)