लाइफस्टाइल डेस्क। आज बसंत पंचमी का त्योहार है, मां सरस्वती की पूजा करने का काफी महत्व होता है। लोग जगह-जगह पंडालों, स्कूलों में मां सरस्वती की पूजा करते है। साथ ही कई लोग माता के मंदिर भी जाते हैं। ऐसे में अगर आप भी मां सरस्वती के धामों में जाना चाहते तो ये है मां सरस्वती के सबसे सुदंर मंदिर। आपको एक बार यहां दर्शन जरूर करना चाहिए।
श्री ज्ञान सरस्वती मंदिर

श्री ज्ञान सरस्वती मंदिर आंध्र प्रदेश के अदिलाबाद जिले में है, इसे मंदिर को बसरा नाम से भी जाना जाता है। यहां ऐसा कहा जाता है की महाभारत के युद्ध के बाद जब ऋषि व्यास शांति के लिए जगह देख रहे है तो वे गोदावरी नदी के किनारे कुमारचला पहाड़ी पर पहुंच गए। उन्हने यही मां सरस्वती की पूजा की थी और उन्होंने ही मंदिर बनवाया गया।
पनाचिक्कड़ सरस्वती मंदिर

पनाचिक्कड़ सरस्वती मंदिर केरल में स्थित है, इसे किझेप्पुरम नंबूदिरी ने स्थापित किया था। उन्हें यहां मां सरस्वती की मूर्ति मिली थी। बता दे, इस मंदिर को दक्षिणा मुखी से भी जाना जाता है और यहां मूर्ति के पास हमेशा एक दिया जलता रहता है।
मैहर का शारदा मंदिर

मां सरस्वती का ये मंदिर 600 फुट की ऊंचाई वाली त्रिकुटा पहाड़ी पर है, माता के दर्शन के लिए 1063 सीढ़ियों चढ़नी पड़ती हैं। इसे मैयर देवी भी कहा जाता है।
श्रृंगेरी मंदिर

श्रृंगेरी मंदिर कर्नाटक राज्य के चिकमंगलूर जिले में है, इसे शारदम्बा मंदिर भी कहा जाता है। ये 8 वीं सदी में आदि शंकराचार्य ने बनाया था और यहां देवी सरस्वती की पूजा की जाती है।