depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Dharampur Himachal Pradesh: नए साल में दोस्तों संग जाएं धर्मपुर, आएगा खूब मजा !

ट्रेवलDharampur Himachal Pradesh: नए साल में दोस्तों संग जाएं धर्मपुर, आएगा खूब...

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। Dharampur Himachal Pradesh – नए साल के मौके पर पुराने दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना रहे है तो धर्मपुर की सैर करे। ये भीड़-भाड़ से दूर एक अनोखी जगह है, जहां यक़ीनन आप खूब धमाल मस्ती कर सकते है। यहां घूमने के लिए बहुत सी जगहे है, जैसे की –

गिल्बर्ट ट्रेल (Gilbert Trail)

गिल्बर्ट ट्रेल (Gilbert Trail) लोकप्रिय जगहों में से एक है, इसके चारों तरफ से ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और घने जंगल है। पहाड़ की वजह से इसे गिल्बर्ट ट्रेल के नाम से जाना जाता है। प्राकृतिक नज़ारा का अद्भुत लुत्फ लेना चाहते है तो यहां की सैर करे।

मंकी पॉइंट (Manki Point)

मंकी पॉइंट (Manki Point) खूबसूरत नजारों से भरा हुआ है, इस टॉप पॉइंट पर हनुमान जी का मंदिर भी है जिसे संजीवनी हनुमान मंदिर के नाम से जाना जाता है। आप यहां ट्रैकिंग कर सकते है और बर्फ़बारी का भी मजा ले सकते है।

पाइन हिल्स (Pine Hills)

पाइन हिल्स (Pine Hills) हर तरफ से पहाड़ और देवदार के वृक्ष से घिरा हुआ है, ये भी काफी लोकप्रिय जगह है। ये जगह अपने इको-कैंप के लिए जाना जाता है, आप यहां कैंप का मज़ा ले सकते है।

बता दे, धर्मपुर शिमला से लगभग 65 किमी और कसौली से लगभग 15 किमी की दूरी पर है। लोकल बस या टैक्सी लेकर आप यहां जा सकते है। (Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अमृतसर के पास इन शानदार हिल स्टेशन्स को करे एक्सप्लोर!

लाइफस्टाइल डेस्क। अमृतसर शहर अपनी सांस्कृतिक विरासत और अपने...

आलू के छिलके खाने से सेहत को मिलते है ये फायदे!

लाइफस्टाइल डेस्क। अक्सर आप आलू के छिलके को फेंक...