depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

उत्तराखंड के इन हिल स्टेशन में ले ठंडी का मजा!

ट्रेवलउत्तराखंड के इन हिल स्टेशन में ले ठंडी का मजा!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मी में हिल स्टेशन घूमना का मजा ही कुछ और होता है। परिवार के साथ अच्छा समय बिताना, पुराने दिन याद करना और बच्चों के साथ मस्ती करना ये सब मूड अच्छा कर देता है। अगर आपको इस तरह का मजा करना है तो ऐसे हिल स्टेशन की और रुख करे जहां भीड़ कम हो। जैसे की उत्तराखंड के ये हिल स्टेशन जहां भीड़ कम होने के साथ ही आप गर्मी में ठंड का मजा ले सकते है।

नेलांग घाटी

नेलांग घाटी उत्तराखंड के उत्तरकाशी में है, इसकी ऊंचाई समुद्र तट से 11,000 फीट है और यहां साल भर बर्फ देखने को मिलती है। ये जगह काफी शांत और खूबसूरत है। लेकिन हां बता दे, यहां पंजीकृत प्रदाताओं और वन विभाग के वाहनों को ही नेलोंग तक जाने की आज्ञा है।

काकड़ीघाट

काकड़ीघाट,नीम करोली बाबा आश्रम के नाम से ज्यादा फेमस है , यहां भी आप अपने परिवार के साथ जा सकते है। कहा जाता है की यहां स्वामी विवेकानंद भी ध्यान के लिए आए थे। बता दे, काकड़ीघाट कोसी नदी के तट पर है।

offbeat places to visit in uttarakhand

लोहाघाट

लोहाघाट उत्तराखंड के चंपावत जिले में है, ये काफी खूबसूरत जगह है। ये कई मंदिरों के लिए प्रसिद्ध है, यहां आपको भीड़ कम मिलेगी और आप काफी मजे कर सकते है। परिवार के साथ घूमने के लिए ये जगह बेस्ट है।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related