depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

IRCTC के इस Tour Package में घूम आए हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश!

ट्रेवलIRCTC के इस Tour Package में घूम आए हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। IRCTC Tour Package Uttarakhand – IRCTC अपने शानदार और सस्ते टूर पैकेज के लिए जाना जता है। इस टूर पैकेज में कम दिनों में कई जगहों की सैर कराई जाती है। जिसमे ठहरने से लेकर खाने पीने की सुविधा मिलती है। अब IRCTC उत्तराखंड की सैर करने वालो के लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है, इसमें हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून और मसूरी घूम पाएंगे।

इस पैकेज का नाम हेवनली उत्तराखंड, इस पैकेज में उत्तराखंड की प्रसिद्ध जगहों की सैर कराई जाएगी। इसमें यात्रियों को फ्लाइट से सफर करने का भी मौका मिलेगा। ये टूर पैकेज पांच रात और छह दिनों का है और इसकी शुरुआत 23 मार्च से हो रही है। बता दे, इस पैकेज का मजा आप जून 2023 तक ले सकते है।

पहले दिन हरिद्वार के रोपवे के जरिए मनसा देवी मंदिर, चंडी देवी मंदिर घूम सकते हैं, फिर अगले दिन ऋषिकेश में राम झूला, लक्ष्मण झूला, स्वर्ग आश्रम और गंगा आरती देख सकेंगे। फिर तीसरे दिन देहरादून, यहां आप एफआरआई, टपकेश्वर मंदिर, हिरण पार्क, शिव मंदिर और पलटन बाजार घूमेंगे। और चौथे दिन मसूरी, यहां केंपटी फॉल, गन हिल, के देव भूमि वैक्स म्यूजियम घूमेंगे।

इस टूर पैकेज में यात्रियों को सारी सुविधा मिलेगी। अगर आप सिंगल यात्री है तो 63,435 रुपये किराया देना होगा और दो यात्री हैं तो प्रति व्यक्ति 39, 890 रुपये शुल्क है। तीन व्यक्तियों के लिए किराया प्रति व्यक्ति 34,100 रुपये है। अगर आपको और जानकारी चाहिए तो आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते है।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related