लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग घूमने का अपना अलग मजा है। अगर आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे है तो इन जगहों की और रुख करे, ये जगहे काफी सुन्दर और घूमने के लिए बेस्ट है।
मालदीव
मालदीव पूरे परिवार के साथ घूमने में काफी मजा आता है, ये जगह ट्रिप को एक दम शानदार तरीके से पूरा करेगी। आप यहां वाटर एक्टिविटी का हिस्सा बन सकते है।
थाईलैंड
थाईलैंड भी घूमने के लिए बेस्ट जगह है, यहां आप कम से कम 10 दिनों के लिए जाएं, यहां बहूत सी जगहे है जो आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी। साथ ही आप यहां परिवार संग अच्छा समय बिता सकते है।
नेपाल
नेपाल एक ऐसी जगह है जहाँ बिना पासपोर्ट के आप घूम सकते है। ये बेहद ही खूबसूरत जगह है। आप यहां प्रकृति की गोद में मजा कर सकते है।
वियतनाम
वियतनाम भी परिवार के साथ घूमने जा सकते है, यहां सुंदर नजारे और अनोखी संस्कृति आपका मन मोह लेगी। साथ ही यहां का खाना काफी फेमस है।
(Image/Pixabay)