depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग इन जगहों पर जाएं घूमने!

ट्रेवलगर्मी की छुट्टियों में परिवार संग इन जगहों पर जाएं घूमने!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मी की छुट्टियों में परिवार संग घूमने का अपना अलग मजा है। अगर आप भी कही घूमने का प्लान बना रहे है तो इन जगहों की और रुख करे, ये जगहे काफी सुन्दर और घूमने के लिए बेस्ट है।

मालदीव

holiday destinations for families

मालदीव पूरे परिवार के साथ घूमने में काफी मजा आता है, ये जगह ट्रिप को एक दम शानदार तरीके से पूरा करेगी। आप यहां वाटर एक्टिविटी का हिस्सा बन सकते है।

थाईलैंड

holiday destinations for families

थाईलैंड भी घूमने के लिए बेस्ट जगह है, यहां आप कम से कम 10 दिनों के लिए जाएं, यहां बहूत सी जगहे है जो आपकी ट्रिप को यादगार बना देगी। साथ ही आप यहां परिवार संग अच्छा समय बिता सकते है।

नेपाल

holiday destinations for families

नेपाल एक ऐसी जगह है जहाँ बिना पासपोर्ट के आप घूम सकते है। ये बेहद ही खूबसूरत जगह है। आप यहां प्रकृति की गोद में मजा कर सकते है।

वियतनाम

holiday destinations for families

वियतनाम भी परिवार के साथ घूमने जा सकते है, यहां सुंदर नजारे और अनोखी संस्कृति आपका मन मोह लेगी। साथ ही यहां का खाना काफी फेमस है।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related