लाइफस्टाइल डेस्क। अमृतसर शहर अपनी सांस्कृतिक विरासत और अपने शानदार भोजन के लिए फेमस है। यहां मौजूद स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर घूमने हज़ारों लोग आते है। लेकिन क्या अपने कभी अमृतसर के आसपास के इन हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर किया है? अगर नहीं तो इस बार गर्मी में इन हिल स्टेशन्स की और रुख करे।
Thaneek Pura Hill Stations
Thaneek Pura Hill Stations हिमाचल प्रदेश की हसीन वादियों में है, ये अमृतसर शहर के पास सबसे खूबसूरत हिल स्टेशन माना जाता है। ये एक छोटा हिल स्टेशन्स जरूर है लेकिन बेहद ही खूबसूरत है। जून से लेकर जुलाई तक यहां मौसम सुहावना रहता है। यहां आप चाहे तो ट्रैकिंग का मजा भी ले सकते है।
Bakloh Hill Station
Thaneek हिल स्टेशन के बाद Bakloh Hill Station आता है, जो की काफी सुन्दर है। शांत वातावरण और ठंडी हवाओं के चलते ये काफी फेमस माना जाता है। आप यहां वीकेंड में पिकनिक मनाने जा सकते है।
Dalhousie Hill Station
Dalhousie Hill Station हसीन वादियों के लिए फेमस है, यहां कई शानदार जगहें है। यहां अमृतसर, चंडीगढ़, लुधियाना आदि पंजाब के शहरों से लोग घूमने के लिए आते है। बता दे, यहां मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से फेमस खज्जियार है। आप चाहे तो यहां भी घूम सकते है।
(Image/Pixabay)