सिर्फ दो दिन के सफर में घूमने मसूरी की ये फेमस जगहें!

ट्रेवलसिर्फ दो दिन के सफर में घूमने मसूरी की ये फेमस जगहें!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। अगर आप वीकेंड पर किसी हिल स्टेशन पर घूमने की योजना बना रहे है तो इस बार शिमला-मनाली की जगह मसूरी की ओर रुख करे। यहां आपको प्राकृतिक नजारों के लुत्फ के साथ – साथ बजट में काफी कुछ मिल जाएगा।

बता दे, मसूरी को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है, ये एक बेहद ही बेहतरीन पर्यटन स्थल हैं। चलिए जानते है यहां की बेस्ट जगहे, जो की आप दो दिन के सफर में घूम सकते है।

दलाई हिल्स

दलाई हिल्स को बुद्धा टेंपल के नाम से भी जाना जाता है, ये मसूरी के हैपी वैली के पास है। आपको यहां जाने के लिए लगभग एक किलोमीटर की ट्रैकिंग करनी होगी। आपको ऊपर बुद्ध की खूबसूरत प्रतिमा देखने को मिलेगी, ये जगह फोटोशूट करने के लिए भी बेस्ट है। आपको यहां काफी शांत माहौल मिलेगा।

कैंपटी फॉल

कैंपटी फॉल मसूरी का मशहूर झरना है, ये अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है। ये हैप्पी वैली से लगभग 13-14 किलोमीटर की दूरी पर है, आप यहां टैक्सी या टू व्हीलर किराए पर लेकर सफर कर सकते है।

famous places in mussoorie

धनोल्टी

धनोल्टी मसूरी से लगभग 55-60 किलोमीटर की दूरी पर है, यहां आप दो घंटे का सफर तय करके पहुंच सकते है। इस रास्ते में कई सुंदर कैफे हैं, जहां आप रुक सकते है। इसके अलावा, धनोल्टी एडवेंचर एक्टिविटी और स्पोर्ट्स के लिए भी जाना जाता है। आप यहां इसका मजा भी ले सकते है।

सुरकंडा माता मंदिर

मसूरी का सुरकंडा देवी मंदिर धनोल्टी जाने के रास्ते में ही आता है, ये मंदिर एक पहाड़ी पर स्थित है। आपको दो से तीन किलोमीटर की चढ़ाई करनी पड़ेगी, साथ ही चढ़ाई नहीं करना चाहते तो रोप वे की सुविधा भी है। रोप वे के दोनों तरफ का टिकट 205 रुपये है।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त, नहीं लड़ पाएंगे 2024 का लोकसभा चुनाव

नई दिल्ली। राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर...

Amway India महिलाओं की क्षमता और अभिलाषा का सम्मान करता है

महिला दिवस के उपलक्ष में महीने भर चलने वाले...

अफ़ग़ानिस्तान ने पाक के खिलाफ पहली श्रंखला जीती

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में आसान जीत...

अमेरिका के पेनसिल्वेनिया की चॉकलेट फैक्ट्री में विस्फोट से दो की मौत, नौ लोग लापता

पेनसिल्वेनिया। अमेरिका के पेनसिल्वेनिया स्थित एक चॉकलेट फैक्ट्री में...