टिहरी गढ़वाल- इस समर वेकेशन में अगर आप पहाड़ों पर शहर की भीड़भाड़ से दूर छुट्टियां व्यतीत करने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको उत्तराखंड के एक ऐसे टूरिस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बताते हैं जो हर मौसम में सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करता है. हम बात कर रहे हैं टिहरी गढ़वाल जिले में स्थित धनोल्टी (Dhanaulti) की, चंबा मसूरी मार्ग पर स्थित धनोल्टी में आप सर्दियों में जहां बर्फ से ढकी पहाड़ियों का आनंद ले सकते हैं, तो वहीं गर्मियों के मौसम में आपको दून घाटी और हिमालय के शानदार दृश्य यहां बार-बार आने को विवश करते हैं. धनौल्टी, हिमालय की चोटियों के बीच बसा एक छोटा मगर बहुत खूबसूरत हिल स्टेशन है जहां एक बार अगर आप विजिट करते हैं तो देवदार के पेड़ों की सुंदरता आपको बार-बार अपनी ओर खींचती है.
ऑफबीट टूरिस्ट डेस्टिनेशन
टिहरी गढ़वाल जिले के चंबा मसूरी रोड पर स्थित धनोल्टी मसूरी से महज 24 किलोमीटर दूर है भीड़भाड़ से दूर यह हिल स्टेशन अपनी प्राकृतिक सौंदर्य ता के लिए ही नहीं बल्कि धार्मिक और एडवेंचरस टूरिज्म के लिए भी अपनी एक अलग पहचान रखता है. अगर आप भी शहर की भीड़भाड़ से दूर उस दिन प्रकृति के साथ एकांत में बिताना चाहते हैं तो धनोल्टी आने का प्लान जरूर बनाएं. धनोल्टी मैं आपको धार्मिक, एडवेंचरस, प्राकृतिक और ऐतिहासिक डेस्टिनेशन देखने को मिलेंगे जहां आप एक बार आए तो बार-बार आने का प्लान बनाएंगे.
धार्मिक डेस्टिनेशन
धनोल्टी में दशावतार मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. कहा जाता है कि गुप्त साम्राज्य के दौरान गुप्त वंश द्वारा इस मंदिर का निर्माण किया गया था. आज यह मंदिर न केवल अपनी धार्मिकता बल्कि शानदार वास्तुकला के लिए भी लोगों को अपनी और आकर्षित करता है.
प्रकृति की गोद में
धनोल्टी का इको पार्क आपको प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरम दृश्यों को देखने का अवसर प्रदान करता है. यह इको पार्क धनोल्टी का सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है. इको पार्क स्थानीय लोगों को न केवल रोजगार प्रदान करता है बल्कि बाहर से आने वाले पर्यटकों के लिए प्रकृति का एक बेहतर नेचर डेस्टिनेशन प्रदान करता है. धनोल्टी में आप सूर्योदय और सूर्यास्त के विहंगम दृश्य का आनंद भी ले सकते हैं.
एडवेंचरस डेस्टिनेशन
धनोल्टी एडवेंचर पार्क आपको एडवेंचर एक्टिविटी के लिए जाना जाता है. यहां आपको वैली क्रॉसिंग, चिप्स इन, स्काईवॉक, जिप लाइन, ट्रैकिंग, पैराग्लाइडिंग, रॉक क्लाइंबिंग, जैसी एडवेंचरस स्पोर्ट्स का शानदार अनुभव मिलेगा. इसके अलावा धनोल्टी के आसपास इलाकों में कैंपिंग का भी आनंद आप ले सकते हैं. यहां पहाड़ी गांव के पास नदियों के किनारे कैंपिंग की सुविधा उपलब्ध है.
एप्पल रिसोर्ट
एप्पल ऑर्चर्ड रिसॉर्ट में आपको ताजे फलों का आनंद मिलेगा.यहां कई तरह के सेब पाए जाते हैं. यह जगह से सेब की खेती और बिक्री दोनों के लिए प्रसिद्ध है. अगर आप एप्पल ऑर्चर्ड रिजॉर्ट घूमने जा रहे हैं तो यहां के सबसे रसीले सेब सनबेरी और गोल्डन डिलीशियस का स्वाद लेना ना भूलें.
(Image/Pixabay)