लाइफस्टाइल डेस्क। कर्नाटक एक ऐसी जगह है, जहां हर दिन हजारों देशी और विदेशी सैलानी घूमने के लिए आते है। इस राज्य में कई खूबसूरत जगहे है उन्ही में से एक है देवबाग। यहां एक से एक बेहतरीन जगहें मौजूद हैं, जिसे आपको एक बार एक्स्प्लोर जरूर करना चाहिए।
तारकरली बीच
तारकरली बीच बेहद ही खूबसूरत है। यहां नीले रंग का पानी और नारियल के पड़े इस जगह की रौनक और भी ज्यादा बढ़ा देते है। सूर्यास्त और सूर्योदय का नज़ारा यहां काफी सुन्दर लगता है। इसके अलावा, आप यहां कई वाटर एक्टिविटीज भी कर सकते है।
देवबाग बीच
देवबाग बीच भी अद्भुत जगह है, शांत जगह पर घूमना चाहते है तो ये जगह बेस्ट है। ये एक से एक बेहतरीन वाटर एक्टिविटीज के लिए जानी जाती है। आप यहां तैराकी से लेकर स्कूबा डाइविंग का मजा ले सकते है।
इसके अलावा, आप सदाशिवगढ़ किला और शेजेश्वर मंदिर जैसी जगहों पर भी घूम सकते है। ये जगह शॉपिंग के लिए भी बेस्ट है, आप यहां के मार्केट में शॉपिंग का मजा ले सकते है।
देवबाग जाना चाहते है तो कुंडाल रेलवे स्टेशन से लोकल टैक्सी या कैब लेकर जा सकते है। हवाई सफ़र से जाना चाहते है तो गोवा एयरपोर्ट से जाए। गोवा एयरपोर्ट से आप टैक्सी या कैब से पहुंच सकते हैं।
(Image/Pixabay)