लाइफस्टाइल डेस्क। जयपुर, जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है, ये एक ऐसा शहर है जहां लाखो सैलानी घूमने के लिए आते। जयपुर लोककला, पारंपरिक परिधान, फोर्ट्स, महल और पैलेस के लिए फेमस है।
अगर आप दिल्ली में रहते है और जयपुर घूमने के बारे में सोच रहे है तो पहले तो आप जयपुर सिर्फ 4 घंटे में पहुंच सकते हैं। जी हां सिर्फ 4 घंटे, क्योंकि दिल्ली टू जयपुर एक्सप्रेसवे का उद्घाटन 12 फ़रवरी को है, ऐसे में आप दिल्ली से धौला कुआं होते हुए पिंक सिटी पहुंच सकते हैं।
आप जयपुर तो घूमेंगे ही लेकिन सफ़र के दौरान रास्ते में कुछ ऐसी भी जगहें हैं जिसे आपको एक बार देखना चाहिए, ये जगहे भी काफी अच्छी है।
मानेसर
आप रस्ते में मानेसर घूम सकते है, ये एक्सप्रेसवे से कुछ ही दूरी पर है। यहां आप दमदमा झील, माता शीतला देवी मंदिर, खिम्बू वाला मंदिर और ताऊ देवी लाल पार्क घूम सकते है।
सुल्तानपुर नेशनल पार्क
आप सुल्तानपुर नेशनल पार्क/सुल्तानपुर पक्षी अभयारण्य भी घूम सकते है, यहां आप विलुप्त पक्षियों का दीदार कर सकते है और पक्षियों की मधुर आवाज सुन सकते है। 265 एकड़ जमीन में मौजूद यह पार्क 100 प्रजातियों के भी अधिक पशु-पक्षियों का घर है।
नीमराना फोर्ट
आप विश्व प्रसिद्ध नीमराना फोर्ट भी घूम सकते है। बता दे, यहां वीकेंड में दिल्ली वाले काफी अधिक संख्या में आते है। आप यहां जाए तो शाम के समय लाइट शो का मजा जरूर ले।
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे के आसपास घूमने के अलावा आप यहां मौजूद होटल्स और रेस्तरां में भोजन का मजा भी ले सकते हैं।
(Image/Pixabay)