लाइफस्टाइल डेस्क। भारत अपनी परंपराओं, संस्कृति और ऐतिहासिकता से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है। ऐसे में अगर आप ऐतिहासिक प्रेमी है तो दिल्ली आपके लिए एक बेस्ट जगह हो सकती है। आप यहां कई ऐतिहासिक जगहों पर घूमने जा सकते है, शाही नजारे, वास्तुकला और बहुत सारे किस्से इन ऐतिहासिक जगहों पर समाए हुए है।
आप इन जगहों की सैर सिर्फ एक ही दिन में कर सकते है, इन ऐतिहासिक पर्यटन में घूमने में न तो अधिक पैसा खर्च होगा और ना आपको ज्यादा समय देना होगा। चलिए जानते है।
लाल किला
दिल्ली का लाल किला का असली नाम ‘किला-ए-मुबारक’ है। इस किले को मुगल सम्राट शाहजहां ने बनवाया था। बता दे, इस किला का रंग पहले सफेद था बाद में इसे लाल रंग किया गया। यहां 80 रुपये का टिकट बड़ो के लिए और बच्चों का तीस रुपये का टिकट है।
पुराना किला
पुराना किला का निर्माण शेहशाह सूरी ने कराया था, बाद में यहां मुगल सम्राट हुमायूं रहा करते थे। पुराने किले का टिकट 25 रुपये का है और संग्रहालय देखना चाहते हैं तो 30 रुपये का टिकट मिलेगा। बता दे, किले के अंदर तलाकी दरवाजा, बड़ा दरवाजा, शेहशाह की मस्जिद व शेर मंडल है।
हुमायूं का मकबरा
हुमायूं का मकबरा हुमायूं ने अपनी पत्नी हाजी बेगम के निधन के बाद बनाया था, ये मकबरा लाल पत्थर व संगमरमर के संगम से बना है। यहां आपको मुगल सदस्यों की समाधि भी बनी देखने को मिलेगी।
कुतुब मीनार
कुतुब मीनार देश की सबसे ऊंची मीनार में से एक है, ये पांच मंजिला इमारत है। आपको यहां से भारतीय वास्तुकला का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा और यहां का टिकट लगभग 30 रुपये है।
(Image/pixabay)