depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

सुंदर घाटी और झरने से घिरा है मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा!

ट्रेवलसुंदर घाटी और झरने से घिरा है मध्य प्रदेश का छिंदवाड़ा!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। मध्य प्रदेश एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है, ये पर्यटन के लिहाज से भी काफी फेमस है। यहां के कुछ ऐसे शहर हैं, जो लजीज खाना और कुदरत की खूबसूरती से भरे हुए है। उन्ही शहर में से एक है छिंदवाड़ा, आप यहां कम पैसों में मजेदार सफर का मजा ले सकते है। यहां कई ऐसी सुन्दर जगह है जहां आप घूम है।

पातालकोट

छिंदवाड़ा जिले में आप पातालकोट जा सकते है। घाटी के शीर्ष पर बैठकर नीचे देखने पर घोड़े की नाल की आकृति दिखती है। लोगो का कहना है की ये पाताल में प्रवेश का मार्ग है।

देवगढ़ किला, मोहखेड़

छिंदवाड़ा में एक ऐतिहासिक किला भी है, ये पहाड़ी पर स्थित है और इसका नाम देवगढ़ किला है। किले का निर्माण गोंड के राजा जाटव ने कराया था, ये अपनी खूबसूरती और वास्तुकला के लिए काफी फेमस था।

chhindwara madhya pradesh

अनहोनी गांव

छिंदवाड़ा जिले के तामिया तहसील में एक अनहोनी गांव करके जगह है, यहां गर्म पानी का कुंड है। लोग इस जगह को देवी का रूप मानते हैं। कहते है की ये गरम पानी चर्म रोग ठीक करता है।

कुकड़ी खापा जलप्रपात

छिंदवाड़ा में कुकड़ी खापा जलप्रपात भी है, ये काफी मनमोहक है। झरने की ऊंचाई लगभग 60 फीट है और ये जगह लोगो के लिए पिकनिक स्पॉट के तौर पर जानी जाती है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related