लाइफस्टाइल डेस्क। मध्य प्रदेश एक बेहद ही खूबसूरत राज्य है, ये पर्यटन के लिहाज से भी काफी फेमस है। यहां के कुछ ऐसे शहर हैं, जो लजीज खाना और कुदरत की खूबसूरती से भरे हुए है। उन्ही शहर में से एक है छिंदवाड़ा, आप यहां कम पैसों में मजेदार सफर का मजा ले सकते है। यहां कई ऐसी सुन्दर जगह है जहां आप घूम है।
पातालकोट
छिंदवाड़ा जिले में आप पातालकोट जा सकते है। घाटी के शीर्ष पर बैठकर नीचे देखने पर घोड़े की नाल की आकृति दिखती है। लोगो का कहना है की ये पाताल में प्रवेश का मार्ग है।
देवगढ़ किला, मोहखेड़
छिंदवाड़ा में एक ऐतिहासिक किला भी है, ये पहाड़ी पर स्थित है और इसका नाम देवगढ़ किला है। किले का निर्माण गोंड के राजा जाटव ने कराया था, ये अपनी खूबसूरती और वास्तुकला के लिए काफी फेमस था।

अनहोनी गांव
छिंदवाड़ा जिले के तामिया तहसील में एक अनहोनी गांव करके जगह है, यहां गर्म पानी का कुंड है। लोग इस जगह को देवी का रूप मानते हैं। कहते है की ये गरम पानी चर्म रोग ठीक करता है।
कुकड़ी खापा जलप्रपात
छिंदवाड़ा में कुकड़ी खापा जलप्रपात भी है, ये काफी मनमोहक है। झरने की ऊंचाई लगभग 60 फीट है और ये जगह लोगो के लिए पिकनिक स्पॉट के तौर पर जानी जाती है।