लाइफस्टाइल डेस्क। मार्च का महीना चल रहा है, ऐसे में अगर आप ट्रिप प्लान कर रहे है तो इन जगहों को एक बार देख ले। इन जगहों पर आप मौज मस्ती के साथ – साथ सुकून के पल भी बिता सकते है। साथ ही खास बात ये है, की ये जगहे आपके बजट के अनुसार आएगी। चलिए जानते है।
ऋषिकेश
कम पैसों में छुट्टी का आनंद लेने के लिए ऋषिकेश के बहतरीन जगह है। आप यहां गंगा किनारे शाम के वक्त आरती और दीपदान देख सकते है। ये नज़ारा मन को सुकून देता है। साथ ही आप ट्रैकिंग, राफ्टिंग का लुत्फ भी ले सकते है।
आगरा-मथुरा
आगरा और मथुरा का सफर भी बजट में किया जा सकता है। आगरा में आप ताजमहल देख सकते है , मुगल गार्डन का दीदार कर सकते है। वही , मथुरा में गोकुल की गलियों में घूम सकते है।
कसोल
कसोल प्राकृतिक सुंदरता से भरपूर है, ये जगह स्वर्ग जैसी लगती है। आप यहां मार्च से जून के महीने के बीच घूमने जा सकते है। खाना, घूमना और ठहरने के लिए होटल सब कम पैसों में मिल जाएगा।
बनारस
बनारस में आसानी से कई प्रसिद्ध और लोकप्रिय जगह घूम सकते है, यहां ठहरने और घूमने के लिए ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है। साथ ही आप यहां लजीज पकवानों का लुत्फ ले सकते है।
(Image/istock)