लाइफस्टाइल डेस्क। केरला एक ऐसी जगह है जो अपनी ख़ूबसूरती के लिए जानी जाती है। चाहे रोमांटिक ट्रिप हो या फैमली ट्रिप ये एक परफेक्ट जगह मानी जाती है। लेकिन अगर आप केरला में कुछ अलग अनुभव करना चाहते है तो कारवां टूरिज्म का मजा ले।
क्या है कारवां टूरिज्म?
कारवां टूरिज्म विदेश में काफी लोकप्रिय है लेकिन अब भारतीय भी इसका आनंद ले सकते है। ये एक बस है जिसमे आपको घर जैसी सारी सुविधा दी जाती है। बेड, किचन से लेकर सब कुछ इस बस में होता है, आप यहां कई दिनों तक रह सकते हैं। ये एक जगह से दूसरी जगह जाती है, इससे आप नेचर को एंजॉय कर सकते है।
अगर आप शादी के बाद अपने पार्टनर संग कुछ टाइम स्पेंड करना चाहते है तो कारवां टूरिज्म बेस्ट है। आप आराम से इस टूरिज्म की मदद से केरल घूम सकते है।
कारवां टूरिज्म के अलावा आप केरल में हाउसबोट का आनंद भी ले सकते है। इन दोनों टूरिज्म में आप प्रकृति की गोद में बैठकर पूरा मजा उठा सकते है। आपकी जानकारी के लिए बता दे, पहला कारवां पार्क वागामोन में बना है।
(Image/Pixabay)