लाइफस्टाइल डेस्क। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के बारे में तो अपने बहुत सुना होगा, लेकिन क्या कभी उत्तराखंड के श्रीनगर की हसीन वादियों में घूमे है। जी हां उत्तराखंड के श्रीनगर की हसीन वादियों में काफी एन्जॉय कर सकते है। ये मई-जून और जुलाई में घूमने के लिए बेस्ट है।
कीर्तिनगर
कीर्तिनगर मुख्य शहर से लगभग 6 किमी की दूरी पर एक खूबसूरत गांव है। ये अलकनंदा नदी के किनारे बसा हुआ है, यहां आप सुकून का पल बिता सकते है। आप यहां से हिमालय की अद्भुत खूबसूरती का लुत्फ़ ले सकते है।
वैली व्यू पॉइंट
वैली व्यू पॉइंट किसी जन्नत से कम नहीं है, यहां का रुख आपको एक बार जरूर करना चाहिए। ये अपने हिमालय के शानदार दृश्यों के लिए फेमस है। यहां बर्फबारी के समय खूबसूरती चरम पर होती है।
नौर
नौर में हसीन पहाड़, खूबसूरत नदी, और देवदार के पेड़ देख आप यहां खो जाएंगे। ये उत्तराखंड की सबसे हसीन जगह में से एक है। यहां का मौसम भीषण गर्मी में भी सुहावना होता है।
(Image/Pixabay)