depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

नोएडा के पास इन 3 बेहतरीन हिल स्टेशन्स को करे एक्सप्लोर!

ट्रेवलनोएडा के पास इन 3 बेहतरीन हिल स्टेशन्स को करे एक्सप्लोर!

Date:

लाइफस्टाइल डेस्क। गर्मियों में हिल स्टेशन्स घूमने का मजा कुछ अलग ही होता है। ठंडी हवाएं, खूबसूरत नज़ारे सब कुछ मन मोह लेते है। अधिकतर कामकाजी लोग ज्यादातर अपने आस – पास के ही हिल स्टेशन्स को एक्सप्लोर करने की सोचते है। ऐसे में अगर आप नोएडा में रहते हैं तो इन 3 हिल स्टेशन्स को एक बार जरूर एक्सप्लोर करे।

मोरनी हिल्स

best hill station near noida

अगर आप नोएडा के आसपास में मौजूद किसी बेहतरीन हिल्स पर घूमने के साथ-साथ मनमोहक दृश्यों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो इस वीकेंड आपको मोरनी हिल्स जरूर पहुंचना चाहिए। । यहां करोह पीक, टिक्कर ताल और ठाकुर द्वार मंदिर भी देख सकते है।

गदरपुर

best hill station near noida

गदरपुर उत्तराखंड में एक खूबसूरत गांव है, इसकी दूरी नोएडा से 231 किमी होगी। यहां घास के मैदान, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और देवदार के पेड़ों के बीच घूमना आपको पसंद आएगा। इसके अलावा, आप यहां कई जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

काशीपुर

best hill station near noida

काशीपुर भी उत्तराखंड की एक मनमोहक जगह है, ये नोएडा से 223 किमी की दुरी पर होगी। यहां आप प्राचीन मंदिर, झील, झरने और नदी देख सकते हैं। खासकर गर्मियों में यहां का तापमान कम रहता है। आप यहां चाहे तो गिरी सरोवर, द्रोण सागर और गिरीताल जैसी जगहे घूम सकते है।

(Image/Pixabay)

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related