लाइफस्टाइल डेस्क। एयरलाइन्स के खाने को लेकर अपने काफी चीजे सुनी होगी , किसी ने उस खाने को बढ़िया कहा होगा वही किसी को वे पसंद नहीं आया होगा। बता दे, डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स के खाने में काफी अंतर होता है।
साथ ही एयरलाइन्स के खाने को लेकर सोशल मीडिया पर कई बार चर्चा होती रहती है। इसी को देखते हुए कई एयरलाइन्स ने अपने खाने में सुधार करने की कोशिश कर रहे है।
लेकिन बता दे, कई एयरलाइन्स यात्रियों को फ्लाइट में बेहतरीन खाना परोसती हैं और बिजनेस और फर्स्ट क्लास के यात्रियों के अलावा इकॉनोमी यात्रियों के लिए भी काफी सुधर कर रही है।
Vistara flights
विस्तारा भारतीय एयरलाइन है, यहां की खाने की तारीफ काफी होती है। यहां आपको शाकाहारी से लेकर मांसाहारी तक के भोजन विकल्प मिल जाएंगे। बता दे, बिजनेस-क्लास यात्रियों के लिए 3-कोर्स भोजन , प्रीमियम इकोनॉमी क्लास के लिए शाकाहारी और मांसाहारी पैकेज्ड फूड और इकोनॉमी क्लास को चाय और कॉफी की सुविधा मिलती है।
Jet Airways
जेट एयरवेज में आपको मसाला डोसा और चीज़ ऑमलेट जैसे भारतीय व्यंजन मिल जायेगे। साथ ही ये डायबिटिक फूड, कम सोडियम, कम कैलोरी और गैर-लैक्टोज भोजन भी परोसती है। यहां भी शाकाहारी और मांसाहारी भोजन का विकल्प है।
Qatar Airways
कतर एयरवेज स्वादिष्ट भोजन सर्व करती है, यहां डाइट आवश्यकताओं के अनुरूप प्लान तैयार होता है। साथ ही विदेशी मसालों, फलों के प्लैटर, और हेल्दी मील्स की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा, ऐपेटाइज़र, मेन कोर्स और पुडिंग के ऑप्शन भी यहां है।
Etihad Airways
एतिहाद एयरवेज- संयुक्त अरब अमीरात में दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइन है, यहां रेस्तरां से ज्यादा बेहतर खाना मिलता है। यहां का शानदार डेजर्ट मेनू काफी फेमस है। ये एयरवेज अपने भोजन और सुविधओं के लिए जानी जाती है।
Emirates flights
दुबई स्थित एयरलाइन कंपनी एमिरेट्स खाने में बढ़िया वैरायटी पेश करती है। टेस्टी पुडिंग, डेसर्ट, स्कॉर्न्स, पेस्ट्री, टेरियाकी सैल्मन फिल्लेट्स, आदि यहां काफी फेमस है।
(Image Credit: istock)