लाइफस्टाइल डेस्क। Adventurous Trek India – एडवेंचर्स ट्रैकिंग करना पसंद है? तो आप सही जगह है, यहां हम आपको 3 एडवेंचर्स ट्रैक के बारे में बातएंगे। यहां आप खूबसूरत नज़रो के साथ ही एडवेंचर का मजा ले सकते है। चलिए जानते है।
तुंगनाथ ट्रेक (Tungnath Trek)
तुंगनाथ ट्रेक (Tungnath Trek) उत्तराखंड में स्थित है, यहां एक साथ दो जगहों की ट्रैकिंग का आनंद उठा सकते हैं। यानी की तुंगनाथ मन्दिर उत्तराखंड के गढ़वाल के रुद्रप्रयाग ज़िले में है तो आप वहां से तुंगनाथ के अलावा चंद्रशिला ट्रेक का भी मजा ले सकते है। बता दे, चंद्रशिला करीब 2 किलो मिटर की दूरी पर है।
हाम्टा पास (Hampta Pass)
हाम्टा पास (Hampta Pass) कुल्लू मनाली में है, इस ट्रैक करने के अलावा आप कुल्लू मनाली घूम सकते है। ट्रैकिंग का शौक है तो एक बार यहां जाना तो बनता ही है, पहली बार ट्रैकिंग करने वालो के लिए भी ये जगह बेस्ट है।
बद्रीनाथ (Badrinath)
बद्रीनाथ मंदिर का ट्रैक भी काफी खूबसूरत है, बता दे, ये उत्तराखंड के चार धाम में से एक है। आप चाहे तो चारों ही धाम पर ट्रैकिंग करके जा सकते है, काफी मजेदार अनुभव होगा। यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ बहुत ही सुन्दर ट्रैक है। (Image/Pixabay)