Site icon Buziness Bytes Hindi

Bihar Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से डाउन लाइन बंद, दिल्ली से आने वाली ट्रेनों का रूट बदला

t1201

North East Express Train Accident: दिल्ली से पटना होते हुए कामाख्या जाने वाली नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से डाउन लाइन पूरी तरह से बंद हो गई है। डाउन लाइन की पटरियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हैं। ऐसे में दिल्ली से पीछे आ रही ट्रेनों को दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन से डायवर्ट किया जाएगा।

नई दिल्ली से कामाख्या जाने वाली नॉर्थ एक्सप्रेस बुधवार की रात डीडीयू जंक्शन-पटना रेल मार्ग पर बक्सर के रघुनाथपुर पूर्वी गुमटी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी पलट गई। जबकि छह बेपटरी हो गई। जिला प्रशासन ने 60 से 70 लोगों के घायल होने की जानकारी दी है। घटनास्थल पर राहत कार्य में लगे लोगों ने चार लोगों के मौत की जानकारी दी है। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने इन मौतों की पुष्टि की है। इधर, भीषण ट्रेन हादसे के बाद डाउन लाइन की कई ट्रेनें प्रभावित हो रही हैं। इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनों को रोक दिया है। वहीं कई ट्रेनों रूट बदलकर परिचालन किया जा रहा है। ट्रेन नंबर 15125 और 15126 BSBS-PNBE जनशताब्दी ट्रेन को कैंसिल कर दिया है।

हादसे के बाद डाउन लाइन ट्रैक क्षतिग्रस्त

देश की राजधानी से बिहार की राजधानी की ओर जाने वाली रेल लाइन को डाउन लाइन कहते हैं। इसी लाइन पर नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस उत्तर प्रदेश के बाद बिहार होकर पूर्वोत्तर की ओर जाती है। बुधवार को हादसे के बाद डाउन लाइन रेलवे ट्रैक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। तकनीकी टीम पहुंच रही है। मौके पर मौजूद रेलकर्मियों ने बताया कि डाउन लाइन की तत्काल ऐसी हालत नहीं कि इससे कोई ट्रेन को आज रात में गुजरने दिया जाए।

कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर क्यूल भेजा

रेलवे की टीम दीन दयाल उपाध्याय की ओर से आने वाली कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट कर डीडीयू-सासराम-आरा और डीडीयू-गया-पटना रूट से भेजा है। संभावना है कि रेलवे विभूति एक्सप्रेस, गुवाहाटी-राजधानी एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और पंजाब मेल समेत आधा दर्जन ट्रेनों का रूट बदलकर भेजेगी।

बक्सर से डीडीयू तक डाउन लाइन में ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी

हादसे के बाद दिलदारनगर में सीमांचल एक्सप्रेस, दरौली में मेमो पैसेंजर, सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस धीना में खड़ी हो गई। इसके अलावा पुणे दानापुर, बाबा बैधनाथ एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित अन्य ट्रेनें डीडीयू जंक्शन पर खड़ी हैं। दिलदारनगर सेक्शन के यातायात निरीक्षक संजय प्रसाद ने बताया कि बिहार के रघुनाथपुर स्टेशन पर नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस के डिरेल होने से डाउन लाइन में ट्रेनें खड़ी हैं। ट्रैक क्लियर होने के बाद परिचालन शुरु होगा।

लाइन ब्लॉक होने से अप पुणे दानापुर एक्सप्रेस, बाबा वैद्यनाथ एक्सप्रेस, अप चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, डाउन विक्रमशीला एक्सप्रेस, डिब्रुगढ़ राजधानी एक्सप्रेस अप, भगत क़ी कोठी कामाख्या एक्सप्रेस, डाउन पाटलिपुत्र एक्सप्रेस, डाउन तेजस एक्सप्रेस, बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस और पूर्वां एक्सप्रेस सहित अप और डाउन की कई ट्रेनें जहां-तहां खड़ी हो गई हैं। रेलवे प्रशासन ट्रेनों को दूसरे रूट से चलाने की तैयारी में जुट गया है।

Exit mobile version