Site icon Buziness Bytes Hindi

Today Share market open : Sensex में 200 अंक की बढ़त, मजबूती के साथ कारोबार की शुरूआत

seyar

नई दिल्ली। आज मंगलवार को हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में मजबूत शुरुआत हुई है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है। वहीं निफ्टी भी मजबूती के साथ ट्रेड करते हुए 17000 के लेवल को पार कर गया है। शुरुआती कारोबार में मेटल, रियल्टी और फाइनेंशियल सर्विसेज से जुड़े सेक्टर के शेयरों में तेजी दिख रही है।


इससे पहले सोमवार को सेंसेक्स 126.76 अंकों की बढ़त के साथ 57,653.86 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओरए निफ्टी 40.65 अंकों की बढ़त के साथ 16,985.70 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। सोमवार के कारोबारी सेशन के दौरान ल्यूपिन के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।

गुरुवार को सेंसेक्स 289.31 (-0.50%)  अंक टूटकर 57,925.28 अंकों पर  बंद हुआ था। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 75.00 (-0.44%) अंकों की गिरावट के साथ 17,076.90 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़त जबकि एचएएल के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई था।  

Exit mobile version