नई दिल्ली। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में बुल्स और बियर्स के बीच जबरदस्त घमासान दिख रहा है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स सौ अंकों की बढ़त के बावजूद बिकवाली शुरू हो गई। सेंसेक्स 48.56 अंकों की गिरावट के साथ 57,876.72 अंकों पर पहुंच गया है। निफ्टी 25.75 अंकों की गिरावट के साथ 17,051.15 अंकों के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों में मजबूती दिख रही है।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स
माना जा रहा है कि यह तेजी एक्सेंचर में 19000 नौकरियों में कटौती की खबरों के बाद आई है। शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे टूटकर 82.24 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 12 तेजी के साथ कारोबार करते दिख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई और कोरिया का कोस्पी करीब आधे फीसदी की कमजोरी के साथ ट्रेड कर रहा है। अमेरिका के वायदा बाजार में भी बिकवाली के कारण कमजोरी दिख रही है।
गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजार
इससे पहले गुरुवार को भी घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन पिछले दो दिनों की बढ़त गंवाकर बंद हुआ। गुरुवार को सेंसेक्स 289.31 यानी 0.50 प्रतिशत अंक टूटकर 57,925.28 अंकों पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 75.00 यानी .0.44 प्रतिशत अंकों की गिरावट के साथ 17,076.90 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था।
गुरुवार के ट्रेडिंग सेशन के दौरान अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में 5 प्रतिशत की बढ़त जबकि एचएएल के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। गुरुवार के दिन बाजार की बिकवाली के जिम्मेदार बैंकिंग और आईटी सेक्टर के शेयर रहे थे। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में सबसे ज्यादा गिरावट दिखी थी। वहीं दूसरी ओर मेटल, एफएमसीजी और फार्मा सेक्टर के शेयर हरे निशान पर कारोबार करते हुए बंद हुए थे।