Site icon Buziness Bytes Hindi

Share Market Today: आज Sensex 100 अंक चढ़ा, Nifty 19400 के पार

share market

Share Stock Market today: आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला है। घरेलू शेयर बाजार में आज तेजी का दौर दिखाई दे रहा है। आज गिफ्ट निफ्टी(Gift Nifty) 19,400 के करीब कारोबार कर रहा है। अमेरिकी बाजारों में गिरावट देखने को मिली है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन आज मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार(Indian Share Market)बढ़त के साथ खुले हैं। आज सेंसेक्स (Sensex) 40.05 अंकों की तेजी के साथ 65,256.14 के स्तर पर कारोबार करता दिखाई दे रहा है। जबकि निफ्टी (Nifty) 18.50 अंकों की बढ़त के साथ 19,412 .10 के स्तर पर है।

प्री-ओपनिंग में शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है। सेंसेक्स (Sensex) 48.70 अंक 0.07 फीसदी की बढ़त के साथ 65,264.79 के स्तर पर है। जबकि निफ्टी (Nifty) 42.70 अंकों की बढ़त के साथ 19,436.30 के स्तर पर था।

आज बाजार की चाल?

.ग्लोबल मार्केट (Global market) से मिले-जुले संकेतों के बीच आज मंगलवार को शेयर बाजार (Indian Share Market) कमजोर शुरुआत होने की संभावना है। सुबह गिफ्ट निफ्टी(Gift Nifty) 19,400 के करीब कारोबार करता दिखा। जबकि अमेरिकी बाजारों में गिरावट का दौर जारी है। NASDAQ कंपोजिट और S&P 500 सूचकांक ने कई दिनों की गिरावट का सिलसिला तोड़ दिया आज ये 1 प्रतिशत बढ़त के साथ आगे है। जबकि डॉव जोन्स में 0.1 फीसदी की गिरावट है। एशिया-प्रशांत बाजार (Asia-Pacific Market) मंगलवार शुरुआती सेशन में बड़े पैमाने पर बढ़ें। निक्केई 225, कोस्पी और टॉपिक्स सूचकांक 0.8 प्रतिशत तक बढ़े हैं।
कमोडिटी बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की ​कीमत क्रमश: 84 डॉलर प्रति बैरल और 80 डॉलर प्रति बैरल हैं।

कल बाजार की चाल?

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में तेजी लौटी और दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए थे। BSE का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 267.43 अंकों की बढ़त के साथ 65,216.09 अंक पर बंद हुआ था। जबकि कारोबार के दौरान सेंसेक्स 65,335.82 अंकों की ऊंचाई तक गया और नीचे 64,852.70 आया। दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के निफ्टी (Nifty) में 83.45 अंकों की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 19,393.60 अंकों पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 19,425.95 अंकों की ऊंचाई तक गया और इसके बाद नीचे में 19,296.30 तक आया था।

Exit mobile version