मुंबई। आज सोमवार 20 फरवरी को हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर खुला है। सेंसेक्स 100 अंक तक चढ़ गया है। वहीं निफ्टी 17950 के पार पहुंच गया है।
पिछले सेशन में आई थी गिरावट
इससे पहला सप्ताह बाजार के लिए काफी मिला जुला रहा। बाजार ने अपने आखिरी सेशन में गिरावट दर्ज की थी, लेकिन अंत में बाजार 0.5 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुआ। फैक्ट्री आउटपुट ग्रोथ के धीमा होने के कारण निवेशकों में बाजार को लेकर उत्साह नहीं दिखायी दिया।
फैक्ट्री आउटपुट ग्रोथ दिसम्बर महीने में 4.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की। इसके पीछे का कारण Index of Industrial Production (IIP) की धीमी ग्रोथ रहा। इसके अतिरिक्त 3 फरवरी तक देश का फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व 1.494 बिलियन डॉलर से घटकर 575.26 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया। Sensex 0.53 प्रतिशत की बढ़त प्राप्त कर 61,002.57 के आंकड़े पर पहुंच गया था तो वहीं Nifty 0.49 प्रतिशत की बढ़त प्राप्त कर 17,944.20 तक पहुंच गया था।