Site icon Buziness Bytes Hindi

Share market opening: मजबूती के साथ बाजार की शुरूआत, हरे निशान पर कारोबार

Share market

नई दिल्ली। अंतराष्ट्रीय बाजार से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच आज सप्ताह के पहले दिन घरेलू शेयर बाजार की अच्छी शुरूआत हुई है। हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार हरे निशान पर करोबार कर रहा है। दिन की शुरूआ ही हरे निशान के साथ हुई। सेंसेक्स आज 198.07 अंकों की बढ़त के साथ 60,007.04 अंकों के लेवल पर खुला। वहीं शुरुआती कारोंबार में यह 385.3 अंकों के लेवल पर उछलता दिखाई दिया।

शुरुआती कारोबार में 30 शेयरों का हाल

सेंसेक्स 565.18 अंकों की बढ़त के साथ 60,374.15 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। दिन में 11 बजे निफ्टी 174.30 अंकों की बढ़त के साथ 17,768.65 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन अदाणी कंपनी के सभी शेयरों में तेजी दिखाई दे रही है। नायका के के शेयर में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। इसी के साथ अन्य शेयर भी बेहतर स्थिति में कारोबार कर रहे हैं। सोमवार को बाजार तेजी में आईटी सेक्टर शेयरों का बड़ा योगदान है। डॉलर के मुकाबले आज भारतीय रुपया मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।

Exit mobile version