Stock Market Update: आज भारतीय शेयर बाजार लगातार पांचवें दिन गिरा है। आज सेंसेक्स पर टाटा स्टील, नेस्ले, एसबीआई और एशियन पेंट्स जैसे शेयर ही बढ़त में रहे हैं। जबकि निफ्टी इंडेक्स पर हिंडाल्को हरे निशान पर रहा। ग्लोबल मार्केट के सकारात्मक रुख और विदेशी निवेशकों के बिकवाली के बीच आज बुधवार को शुरुआती कारोबार में घरेलू बाजारों में तेजी रही।
दूसरे सत्र में शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज
कच्चे तेल में नरमी से बाजार को संभलने में मदद मिली। मगर दूसरे सत्र में शेयर बाजार में तेज गिरावट दर्ज की गई है। जिसमें दूसरे सत्र में BSE सेंसेक्स 600 अंक गिरकर 63,912 अंकों पर इंट्रा-डे निचले स्तर पर पहुंच गया और NSE निफ्टी 180 अंकों की गिरावट के साथ 19,100 से नीचे आ गया।
सेंसेक्स पर नेस्ले, टाटा स्टील, एसबीआई और एशियन पेंट्स ही बढ़त में रहे, जबकि निफ्टी इंडेक्स पर हिंडाल्को हरे निशान पर रहे।
वहीं दूसरी ओर, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, आईटीसी, इंफोसिस, एचडीएफसी लाइफ, भारती एयरटेल, सिप्ला में 3 फीसद की तक गिरावट देखी गई है।
International Indices
आज अन्य एशियाई बाजारों में चीन शंघाई कम्पोजिट, जापान निक्की और हांगकांग हैंगसेंग लाभ में रहे हैं। जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी नुकसान में रहा। अमेरिकी बाजार मंगलवार को सकारात्मक रुख के साथ बंद हुए। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.07 फीसद की बढ़त के साथ 88.13 डॉलर प्रति बैरल पर है। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने सोमवार को 252.25 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।