depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Stock Market Today: सेंसेक्स 250 अंक गिरा, 19500 के नीचे आया निफ्टी

बिज़नेसStock Market Today: सेंसेक्स 250 अंक गिरा, 19500 के नीचे आया निफ्टी

Date:

Stock Market today: आज सोमवार को कारोबारी शुरूआत में सेंसेक्स में 250 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं निफ्टी 19,500 अंकों के नीचे आ गया है। Gift Nifty आज हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। फिलहाल ये 19548 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है।
दीवाली के दूसरे दिन बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई है। सेंसेक्स 228.79 अंक यानी 0.35 प्रतिशत गिरावट के साथ 65,030.66 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था। जबकि निफ्टी 38.80 अंकों यानी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 19,486.50 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री-ओपनिंग में बाजार का हाल

प्री-ओपनिंग में बाजार में कमजोरी देखने को मिली है। सेंसेक्स 164.09 अंकों यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 65,095.36 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 59.00 अंकों यानी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 19,466.50 अंकों के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज दिन में बाजार का ऐसा रहेगा हाल

ग्लोबल बाजार से सकारात्मक संकेतों के बीच आज यानी सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Indian Share Market) की शुरुआत मजूबती के साथ हो सकती है। इसके अलावा, बाजार में संवत 2080 की भी पॉजिटिव शुरुआत हुई। दीवाली के दिन हुई मुहूर्त ट्रेडिंग में भी बाजार में तेजी देखने को मिली।

Gift Nifty भी आज हरे निशान में कारोबार करता दिख रहा है। फिलहाल ये 19548 के स्तर पर ट्रेड करता नजर आ रहा है।
इस सप्ताह वाली अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden और उनके चीनी समकक्ष शी जिनपिंग की व्यक्तिगत बैठक से पहले आज सुबह एशियाई बाजारों में रुख मिलाजुला देखा जा रहा है। आज निक्केई, हैंग सेंग क्रमश: 0.4 प्रतिशत तक बढ़ें हैं। स्ट्रेट टाइम्स और कोस्पी 0.9 फीसदी तक गिरे।

मुहूर्त ट्रेडिंग में Stock Market का हाल?

भारतीय शेयर बाजार में दीवाली के अवसर पर आयोजित मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान तेजी देखने को मिली थी। 12 नवंबर को बाजार शाम 6:15 बजे से शाम 7:15 बजे तक मुहूर्त ट्रेडिंग के लिए ओपन हुआ था। सेंसेक्स 354.77 अंक की बढ़त के साथ 65,259.45 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 100.20 अंक के उछाल के साथ 9,525.55 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 28 में तेजी दर्ज हुई थी।
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो बैंक, ऑटो, फार्मा, PSU बैंक, private bank, रियल्टी, Financial Services , FMCG, IT, मीडिया, और मेटल समेत सभी सेक्टरों में तेजी देखने को मिली।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान, फिर तो इंडिया ब्लॉक् को भंग कर देना चाहिए

इंडिया गठबंधन को लेकर आज जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री...

बेंगलुरु में दबोचा गया डिजिटल अरेस्ट मामलों का मास्टरमाइंड

कोलकाता पुलिस ने देश भर में डिजिटल अरेस्ट मामलों...

तिब्बत में भीषण भूकंप से 55 लोगों की मौत, भारत की भी धरती डोली

चीनी मीडिया शिन्हुआ के के मुताबिक आज नेपाली सीमा...

23 मार्च से शुरू होगा आईपीएल

बीसीसीआई ने आज इंडियन प्रीमियर लीग के नए सीजन...