Site icon Buziness Bytes Hindi

Share market opening: कारोबार के पहले दिन बाजार में गिरावट, 300 अंक लुढका Sensex

stock market

मुंबई। कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार हफ्ते के पहले कारोबारी दिन गिरावट के साथ खुला। आज सोमवार को सेंसेक्स 132.62 अंकों की गिरावट के साथ खुला।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 300 अंकों तक लुढ़क गया है। फिलहाल यह 254.62 अंकों की गिरावट के साथ 59,209.31 अंकों के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 79.55 अंकों की गिरावट के साथ 17,386.25 अंकों के लेवल पर है।

सेंसेक्स में 0.23% जबकि निफ्टी में 0.46 प्रतिशत की गिरावट आई है। शुरुआती कारोबार में पेटीएम के शेयरों में चार प्रतिशत की बढ़त दिख रही है जबकि अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

LIC के शेयर 13.50 रुपए की गिरावट के साथ 571.15 रुपये के भाव पर पहुंच गया है। शुरुआती कारोबार में इसमें 2.29 प्रतिशत की गिरावट दिख रही है।

Exit mobile version