depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

पश्चिमी यूपी साधने के लिए भाजपा ने मेरठ से टीवी वाले भगवान् राम को उतारा, वरुण का पत्ता कटा

उत्तर प्रदेशपश्चिमी यूपी साधने के लिए भाजपा ने मेरठ से टीवी वाले भगवान्...

Date:

आशंका सही साबित हुई, भाजपा में गाँधी परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले वरुण गाँधी का पीलीभीत से टिकट कट गया है, आगे क्या होगा भगवान् जाने , राजनीति है कुछ भी हो सकता है , हो सकता है भाजपा गाँधी परिवार को गाँधी परिवार से ही लड़ा दे, यानि वरुण गाँधी को अमेठी या रायबेरली से मैदान में उतार दे। बहरहाल ये तो आगे की बात है, अभी बड़ा लम्बा चुनाव है. फिलहाल भाजपा ने 111 उम्मीदवारों की जो पांचवीं सूची जारी की है उसमें वरुण का नाम नदारद है. यूपी की एक और सीट के लिए भाजपा ने ज़बरदस्त दांव चला है, भाजपा ने पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को साधने के लिए मेरठ की सीट से भगवान् राम को चुनावी मैदान में उतार दिया है , मेरा मतलब अरुण गोविल से है जिन्होंने रामायण सीरियल में भगवान् राम की भूमिका निभाई थी और उस ज़माने में वो वाकई घर घर राम ही माने जाते थे. हालाँकि लिस्ट में वरुण की माँ मेनका गाँधी का नाम है, उन्हें सुल्तानपुर से फिर मैदान में उतारा गया है.

भाजपा की पांचवीं सूची में उत्तर प्रदेश से 13 नाम शामिल हैं. वरुण गाँधी की जगह पीलीभीत से भाजपा ने कांग्रेस से कुछ साल पहले आयतित जितिन प्रसाद को टिकट दिया है. इसके अलावा सहारनपुर से राघव लखनपाल को टिकट दिया गया. वहां दो अल्पसंख्यक उम्मीदवारों की लड़ाई में उन्हें फायदा मिल सकता है. कांग्रेस और बसपा से मुस्लिम उम्मीदवार मैदान में हैं. मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, सुल्तानपुर से मेनका गांधी, कानपुर से रमेश अवस्थी, गाजियाबाद से अतुल गर्ग, अलीगढ़ से सतीश गौतम, हाथरस (SC) से अनूप वाल्मीकि, बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, बाराबंकी(SC) से राजरानी रावत, बहराईच (SC) अरविंद गोंड को चुनावी मैदान में उतारा है. वरुण गाँधी के अलावा भाजपा ने गाजियाबाद से दो बार के सांसद जनरल वीके सिंह का टिकट काट दिया है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

मिल्कीपुर में अधिकारियों की नियुक्ति पर अखिलेश यादव ने उठाया सवाल

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को...

शुरूआती घंटे में सेंसेक्स 400 अंक उछला

बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स कल की गिरावट से...

पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर ढेर हुई ‘इमरजेंसी’

बॉलीवुड की बड़बोली और विवादित बयानों के लिए महशूर...

राष्ट्रपति बनते ही ट्रम्प ने WHO से किया किनारा

राष्ट्रपति शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार...