Site icon Buziness Bytes Hindi

Strong Nails Tips: इन 3 टिप्स को करे फॉलो, नाखून कमजोर नहीं होंगे!

Strong Nails Tips

=

लाइफस्टाइल डेस्क। Strong Nails Tips – लंबे नाखून हर किसी को भाते है और आप कुछ न कुछ ट्राई करती रहती होगी, लेकिन क्या आप जानते है ऐसा करने से नाखून कमजोर हो जाते हैं? इसीलिए आज हम आपको 3 टिप्स बताएंगे, जिसका आपको ध्यान रखना है।

जब भी आप कपड़े या बर्तन धो लेती हैं, उसके बाद अपने देखा होगा नाखून सॉफ्ट होकर टूट जाते हैं। इसीलिए ग्लव्स पहनकर ही काम करें, क्योकि ज्यादा पानी के एक्सपोजर से नाखून कमजोर हो जाते है।

रोजाना नेल पेंट के नए शेड ट्राई करती हैं, तो अभी रुक जाए। ऐसा करने से नाखून कमजोर हो जाते है। साथ ही नेल पॉलिश रिमूवर में एसिटोन होता है, जो नाखूनों कोनुकसान पहुंचाते है। आप चाहे तो हेयर स्प्रे, परफ्यूम और कोलगेट की मदद से नेल पॉलिश हटा सकती है।

आप अपने नाखूनों को हाइड्रेट रखे, इन्हे मॉइश्चराइज करे। बाजार में लोशन मिल जाएगा जो इनको हेल्दी रखने में मदद करता है। जितनी बार भी आप हाथ धोएं उसके बाद मॉइश्चराइजर करेंगे तो ज्यादा लाभ मिलेगा। (Image/Pixabay)

Exit mobile version