भारत ने शनिवार को दूसरे टी20 मैच में इंग्लैंड को दो विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली। भारत ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को पहले 9 विकेट पर 165 रन पर रोक दिया और फिर लड़खड़ाने के बाद भी तिलक वर्मा की 55 गेंदों पर आयी 72 रनों की पारी ने टीम जीत की दहलीज़ पार करा दी. भारत ने 19.2 ओवर में ये लक्ष्य आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया।
इंग्लैंड की पारी को 165 रनों पर रोकने में अक्षर पटेल ने मुख्य भूमिका निभाई जिन्होंने कप्तान जोस बटलर (45) और लियाम लिविंगस्टोन (13) के महत्वपूर्ण विकेट लिए। वहीँ वरुण चक्रवर्ती (2/38), वाशिंगटन सुंदर (1/9) और अभिषेक शर्मा (1/12) ने विकेट निकालने में कामयाबी हासिल की. इंग्लैंड के लिए सर्वाधिक रन कप्तान बटलर के बल्ले से ही निकले जिन्होंने 30 गेंदों में 45 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें 3 छक्के भी शामिल रहे, वहीँ ब्राइडेन कार्स ने 17 गेंदों में 31 रन बनाकर टीम को एक लड़ने वाले स्कोर तक पहुंचा दिया।
वहीँ टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और विकेट लगातार निकलते रहे, हालाँकि एक साइड से तिलक वर्मा की धुऑंधाधर बल्लेबाज़ी भी जारी रही. मुश्किल में फंसी टीम इंडिया को तिलक वर्मा और वाशिंगटन सूंदर के बीच छठे विकेट के लिए आयी 38 रनों की साझेदारी ने काफी सहारा दिया, वहीँ अंत में रवि बिश्नोई (नाबाद 9 रन) ने तिलक वर्मा के साथ टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इंग्लैंड के अंतिम क्रम के बल्लेबाज ब्रायडन कार्स ने बल्लेबाज़ी के बाद गेंद से भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया और चार ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट चटकाए।