depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

तिलक ने सेंचुरियन में भारत को दिलाई पहली जीत

फीचर्डतिलक ने सेंचुरियन में भारत को दिलाई पहली जीत

Date:

सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में कल रात खेले गए भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच मैच को टीम इंडिया ने जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। इस मैच में टीम इंडिया की जीत के हीरो युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा रहे। उनके बल्ले से शानदार शतक देखने को मिला, इसी के साथ टीम इंडिया ने श्रंखला में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है.

दक्षिण अफ्रीकी कप्तान मारक्रम ने लगातार तीसरी बार टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। टीम इंडिया ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए जिसमें तिलक वर्मा का 56 गेंदों पर बनाया गया नाबाद सैकड़ा (107 रन) भी शामिल था। अपनी पारी उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के लगाए। तिलक वर्मा के अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक भी रहा। इसके अलावा अभिषेक शर्मा ने 200 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हार्दिक पांड्या ने 18 और रमनदीप सिंह ने 15 रनों का योगदान दिया। साउथ अफ्रीका की ओर से केशव महाराज और एंडिले सिमेलाने मैच ने 2-2 विकेट लिए।

जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 20 ओवर में 208 रन ही बना सकी और टीम इंडिया ने यह मैच 11 रनों से जीत लिया। मार्को जेनसन ने 17 गेंदों पर ताबड़तोड़ 54 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। हेनरिक क्लासेन ने भी 22 गेंदों पर 1 चौके और 4 छक्कों की मदद से 41 रन बनाए। कप्तान एडेन मार्करम ने भी 29 रनों का योगदान दिया और रीजा हेंड्रिक्स 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे।

अर्शदीप सिंह तीन, वरुण चक्रवर्ती ने दो विकेट लिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल 1-1 विकेट लेने में सफल रहे। सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में भारतीय टीम की टी20 मैच में ये पहली जीत है.

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अगले पांच सालों में दिल्ली से बेरोज़गारी ख़त्म कर देंगे केजरीवाल!

दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान में दो सप्ताह से...

महाकुम्भ में लगी आग, 30 टेंट हुए ख़ाक

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले...

गिरावट के साथ शेयर बाजार ने किया कारोबारी सप्ताह का अंत

सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में इक्विटी बेंचमार्क सेंसेक्स...

अमरीका को चाहिए योग्य और गुणवत्तापूर्ण लोग, एच-1बी वीज़ा पर ट्रम्प

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एच-1बी वीजा...