देश में पिछले कई महीनों से एयरपोर्ट, एयरलाइन्स, सार्वजानिक इमारतों, स्कूल-कालेजों को बम से उड़ाने की धमकियों का सिलसिला चल रहा है. ताज़ा माला देश की राजधानी दिल्ली का है जहाँ पर एकसाथ 40 स्कूलों, जिनमें कई बड़े नामी स्कूल कालेज भी शामिल है को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, धमकी के बाद उन स्कूलों में हड़कंप मच गया और बच्चों को फ़ौरन वापस उनके घरों को भेज दिया गया. मामले की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दे दी गयी है, स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी उनके ई-मेल पर मिली है.
जिन स्कूलों को इस तरह की धमकियाँ मिली हैं उनमें आरके पुरम स्थित डीपीएस स्कूल, जीडी गोयनका, मदर मैरी ब्रिटिश स्कूल, सलवान पब्लिक स्कूल और कैम्ब्रिज स्कूल जैसे नामी स्कूल भी शामिल हैं. इन धमकियों में पैसे की मांग की गयी है. स्कूलों को इस तरह की धमकियाँ मिलने का ये पहला मामला नहीं है, इससे पहले इसी साल फरवरी में डीपीएस आरके पुरम के प्रिंसिपल को मेल के जरिए स्कूल में बम होने की धमकी मिली थी। फिर मई में कई स्कूलों को बम की धमकी मिली साथ ही दिल्ली पुलिस कमिश्नर की मेल आईडी पर भी धमकी भरा मेल भेजा गया।
वहीँ यूपी पुलिस को रविवार सुबह तीन प्रमुख जगहों पर बम होने की सूचना मिली थी जो बाद में अफवाह निकली। अधिकारियों के मुताबिक डायल 112 पर सूचना मिली कि हुसैनगंज मेट्रो स्टेशन, चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टेशन पर बम रखे गए हैं जिसके बाद सुरक्षा बलों को सतर्क किया गया और बम निरोधक दस्तों और सर्च डॉग्स की मदद से विशेष जांच अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने बम निरोधक दस्तों की मदद से गहन जांच की हालांकि इनमें से किसी भी जगह से कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक बरामद नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस उस फोन नंबर का पता लगा रही है जिससे कॉल किया गया था ।