depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

ईद पर इस बार फिल्म की जगह सलमान ने दिया गाने का तोहफा

बॉलीवुडईद पर इस बार फिल्म की जगह सलमान ने दिया गाने का...

Date:


ईद पर इस बार फिल्म की जगह सलमान ने दिया गाने का तोहफा

कोरोना वायरस और लॉकडाउन के चलते जब एक्टिंग की दुकानें बंद पड़ी हैं, सेलेब्रिटीज़ घरों में क़ैद हैं ऐसे में बॉलीवुड के भाई सलमान खान अपना सिंगिंग टैलेंट निखार रहे हैं और लगातार एक के बाद एक अपने यू ट्यूब चैनल पर गाने पेश कर रहे हैं| हर साल की तरह से इस साल बी ईद पर सलमान खान की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई रिलीज होने वाली थी। लेकिन कोरोना के चलते ये पर्दे पर रिलीज नहीं हो पाई।

सलमान की फिल्म ईद पर ना देख पाने के कारण फैंस को काफी निराशा हाथ लगी है। लेकिन फिर भी सलमान ने फैंस को ईद पर खास तोहफा दिया है।सलमान अपने फैंस को खुश करने के लिए ईद के मौके पर अपना नया गाना लेकर आए हैं।

इस गाने के बोल हैं- हिन्दू मुस्लिम भाई-भाई। सलमान के इस गाने में साजिद-वाजिद का म्यूजिक है। इसे सलमान खान और रोशन अरशद ने गाया है। जबकि गाने को लिखा भी सलमान खान और दानिश सबरी ने है। गाने के कारियोग्राफर साजन सिंह हैं।

गाने में खुद अकेले सलमान खान ही नजर आ रहे हैं।एक्टर ने बहुत ही कम गेट-अप में इस गाने को फिल्माया इस गाने को शेयर करते करते हुए सलमान खान ने लिखा, “ईद के पावन मौके पर यह आपके लिए मेरी ओर से गिफ्ट है। भाई-भाई को सुनिए और लोगों में भाईचारा बढ़ाइए. सभी को ईद मुबारक।

गाना हिंदू मुस्लिम एकता को पेश करने वाला है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। इस गाने पर फैंस तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। सलमान के चाहने वालों को उनका ये गाना खासा पसंद आया है।इससे पहले सलमान खान लॉकडाउन के दौरान अपने यूट्यूब चैनल पर दो गाने रिलीज कर चुके हैं

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

अडानी ने कहा, नहीं चाहिए अमरीकी लोन

अमरीकी अदालत के फैसले के बाद संकटग्रस्त अरबपति गौतम...

बिटकॉइन प्राइस पहली बार 100,000 डॉलर के पार

बिटकॉइन की कीमतें 5 दिसंबर को पहली बार 100,000...

चैंपियंस ट्रॉफी पर ICC की बैठक एकबार फिर टली

पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया...

पिंक बॉल टेस्ट: एडवांटेज ऑस्ट्रेलिया, मुश्किल में टीम इंडिया

एडिलेड में पिंक बॉल टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय...