depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

फ़्रांस के इस तैराक ने 48 साल बाद ओलम्पिक में दोहराया कारनामा, दो घंटे में कमाए दो गोल्ड

फीचर्डफ़्रांस के इस तैराक ने 48 साल बाद ओलम्पिक में दोहराया कारनामा,...

Date:

पेरिस ओलम्पिक में इस बार तैराकी स्पर्धा में पदक जीतने का अनोखा रिकॉर्ड देखने को मिला है। 22 वर्षीय फ्रांसीसी तैराक लियोन मैशोन ने पेरिस ओलंपिक 2024 में ऐसा कारनामा कर दिखाया है जो इससे पहले 1976 में देखने को मिला था। लियोन मैशोन इस ओलंपिक में अब तक 3 पदक जीत चुके हैं। लियोन मैशोन के लिए 31 जुलाई का दिन यादगार रहा। उन्होंने 200 मीटर बटरफ्लाई और 200 ब्रेस्टस्ट्रोक में स्वर्ण पदक जीता।

बता दें, 1976 के बाद पहली बार किसी तैराक ने ओलंपिक खेलों में एक ही दिन में दो स्वर्ण पदक जीते। उन्होंने हंगरी के मौजूदा चैंपियन और विश्व रिकॉर्ड धारक क्रिस्टोफ मिलक को हराकर 200 मीटर बटरफ्लाई में स्वर्ण पदक जीता। वहीं, उन्होंने 200 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक में 2:05.85 के ओलंपिक रिकॉर्ड समय के साथ जीत हासिल की। इसके साथ ही वह तैराकी में तीन स्वर्ण पदक जीतने वाले फ्रांस के पहले एथलीट भी बन गए।

फ्रांस के टूलूज़ में जन्मे लियोन मैशोन के पिता जेवियर ने 1996 में अटलांटा खेलों और 2000 में सिडनी ओलंपिक में फ्रांस का प्रतिनिधित्व किया था। अटलांटा 1996 में 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में जेवियर 8वें स्थान पर रहे थे। चार साल बाद, वह सिडनी 2000 में 7वें स्थान पर रहे। लियोन मैशोन की तुलना अक्सर माइकल फेल्प्स से की जाती है। लियोन मैशोन की मां सेलिन ने बार्सिलोना 1992 में चार स्पर्धाओं में भाग लिया था। वह 200 मीटर व्यक्तिगत मेडले में 14वें स्थान पर रही थीं। लियोन मैशोन को लिजेंड्री माइकल फेल्प्स के पूर्व गुरु बॉब बोमन ने प्रशिक्षित किया है।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

इब्राहिम जादरान ने जड़ा चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा शतक

अफगानिस्तान के बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी...

महीने के आखरी कारोबारी दिन शेयर बाज़ार की हाहाकार शुरुआत

महीने के आखरी कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार के...

बाबर आज़म की इज़्ज़त करना सीखो, पाकिस्तानी फैंस को नवजोत सिद्धू की सलाह

पूर्व भारतीय क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तानी स्टार क्रिकेटर...