depo 25 bonus 25 to 5x Daftar SBOBET

Rishikesh Travel: स्वर्ग से कम नहीं हैं ऋषिकेश के आसपास छुपी ये बेहतरीन जगहें

ट्रेवलRishikesh Travel: स्वर्ग से कम नहीं हैं ऋषिकेश के आसपास छुपी ये...

Date:

ऋषिकेश योग नगरी के नाम से देश-विदेश में मशहूर है। इस शहर की खूबसूरती इतनी मशहूर है कि हर दिन हजारों देशी-विदेशी पर्यटक यहां घूमने आते हैं। साहसिक गतिविधियों के लिए ऋषिकेश काफी मशहूर शहर माना जाता है।

लेकिन जब पर्यटक घूमने के लिए ऋषिकेश पहुंचते हैं, तो वे शहर के कुछ ही स्थानों को देख पाते हैं। ऐसे में हम आपको बता दें कि ऋषिकेश के आसपास कई ऐसी मनमोहक जगह है जो स्वर्ग से कम नही लगती –

इस आर्टिकल में हम आपको ऋषिकेश के आसपास छुपी कुछ बेहतरीन और मनमोहक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्तों या पार्टनर के साथ भी जा सकते हैं।

डोडीताल

समुद्र तल से 3 हजार मीटर से अधिक की ऊंचाई पर उत्तरकाशी जिले में स्थित डोडीताल एक बेहद खूबसूरत और मन को लुभाने वाली जगह है। खूबसूरती से घिरा डोडीताल शांति पसंद पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।

कहा जाता है कि डोडीताल सबसे ज्यादा ट्रैकिंग करने वाले पर्यटकों में मशहूर है। इसके अलावा यह छोटा सा शहर स्थानीय संस्कृति के लिए भी मशहूर है। पौराणिक मान्यता के अनुसार डोडीताल को भगवान गणेश का जन्म स्थान भी माना गया है। डोडीताल में आप बुग्याली, चौलादूनी और यमुनोत्री धाम भी देख सकते हैं जो मुख्य शहर से 10 किमी की दूरी पर है।

दूरी-ऋषिकेश से डोडीताल की दूरी लगभग 94 किमी है।

लंढौर

हिमालय की खूबसूरत वादियों में बसा लंढौर उत्तराखंड का एक बेहद खूबसूरत और मनमोहक स्थान है। लंढौर की खूबसूरती आपको चंद मिनटों में दीवाना बना सकती है।

खूबसूरत पहाड़ों, नदियों और बड़े-बड़े देवदार के पेड़ों के बीच लंढौर प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है। लंढौर की खूबसूरत वादियों में आप परिवार, दोस्तों और पार्टनर के साथ सुकून भरे पल बिता सकते हैं। आप लंढौर में लंढौर क्लॉक टॉवर, लाल टिम्बा व्यू पॉइंट और केलॉग मेमोरियल चर्च जैसी बेहतरीन जगहों का पता लगा सकते हैं।

दूरी-ऋषिकेश से लंढौर लगभग 80 किमी है।

कनाताल

कनाताल उत्तराखंड के टेहरी गढ़वाल जिले में स्थित एक बेहद खूबसूरत और मनमोहक हिल स्टेशन है। कनाताल की खूबसूरती इतनी मशहूर है कि हर मौसम में पर्यटक यहां घूमने और मौज-मस्ती करने के लिए पहुंचते रहते हैं।

अगर आप ऋषिकेश की भीड़-भाड़ से दूर किसी शांत जगह पर सुकून के पल बिताना चाहते हैं तो कनाटल पहुंच सकते हैं। ऊंचे पहाड़, हरे-भरे जंगल और विशाल देवदार के पेड़ इस जगह की सुंदरता में चार चांद लगाते हैं। आपको बता दें कि यहां कई जोड़े हनीमून मनाने के लिए पहुंचते हैं।

दूरी-ऋषिकेश से कनाताल की दूरी लगभग 78 किमी है।

ब्यासी

ब्यासी ऋषिकेश के आसपास स्थित एक छोटा सा गांव है, लेकिन खूबसूरती के मामले में किसी खूबसूरत जगह से कम नहीं है। यह खूबसूरत जगह खूबसूरत पहाड़ों और घने जंगलों से घिरी हुई है।

आपको बता दें कि गंगा नदी के किनारे स्थित होने के कारण ब्यासी पर्यटकों के बीच काफी मशहूर है. ब्यासी रिवर राफ्टिंग और कैंपिंग जैसी उत्कृष्ट गतिविधियों के लिए विशेष रूप से प्रसिद्ध है। रिमझिम बारिश के कारण अधिकतर पर्यटक यहीं घूमने आते हैं।

दूरी- ऋषिकेश से ब्यासी की दूरी लगभग 30 किमी है।

ऋषिकेश के आसपास अन्य छुपी हुई जगहें

ऋषिकेश के आसपास और भी कई छुपी हुई खूबसूरत जगहें हैं जहां आप जा सकते हैं। आप फूल चट्टी झरना, झिलमिल गुफा और ऋषिकेश हॉट वॉटर स्प्रिंग जैसी जगहों का पता लगा सकते हैं।

Share post:

Subscribe

Popular

More like this
Related

हेमंत सोरेन चौथी बार झारखण्ड के मुख्यमंत्री बने

हेमंत सोरेन ने झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप...

बीमा कंपनियों को मिले सभी तरह के बीमा बेचने देने की इजाज़त, वित्त मंत्रालय का प्रस्ताव

वित्त मंत्रालय द्वारा घरेलू बीमा कंपनियों में प्रत्यक्ष विदेशी...

दो दिन की छलांग के बाद ठंडा पड़ा शेयर बाजार, गिरावट में बंद

बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी और सेंसेक्स ने 26 नवंबर को...