एशियाई बाजार में मंदी के चलते भारतीय बाजार लाल निशान पर खुले। सुबह 9.15 बजे जब शेयर बाजार खुला तो सेंसेक्स गिरावट के साथ 79,298.46 पर खुला, जबकि निफ्टी 100 अंकों की गिरावट के साथ 24,100 के स्तर से नीचे कारोबार करने लगा। लाल निशान पर खुलने के बाद मिनटों में ही गिरावट तेज हो गई और सेंसेक्स 453.28 अंक फिसलकर 79,033 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया।
सेंसेक्स की तरह निफ्टी इंडेक्स भी गिरावट के साथ लाल निशान पर खुला और यह अपने पिछले बंद 24,148.20 से फिसलकर 24,087.25 के स्तर पर कारोबार करने लगा। इसके बाद अचानक गिरावट बढ़ गई और एनएसई इंडेक्स 120.80 अंक फिसलकर 24,028 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया। हालांकि कारोबार के आधे घंटे के भीतर ही बीएसई का सेंसेक्स और एनएसई का निफ्टी रिकवरी मोड में नजर आए। खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 7 अंक नीचे और निफ़्टी 2 अंक ऊपर कारोबार कर रहा था.
शेयर बाजार में गिरावट के बीच सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयरों पर नजर डालें तो लार्ज कैप कंपनियों में शामिल एशियन पेंट का शेयर 8.49 फीसदी फिसलकर 2534.05 रुपये पर आ गया। इसके अलावा एक्सिस बैंक का शेयर 1.34 फीसदी की गिरावट के साथ 1145.95 रुपये पर कारोबार कर रहा था। बजाज फाइनेंस का शेयर और अडानी पोर्ट का शेयर भी 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ खुला।
शुरुआती कारोबार में मिडकैप कंपनियों में आरती इंडस्ट्रीज का शेयर 7.90%, व्हर्लपूल का शेयर 4.09%, यूपीएल का शेयर 3.77%, आरवीएनएल का शेयर 2.77% और सुजलॉन का शेयर 2.30% की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया। वहीं अगर स्मॉलकैप कंपनियों के शेयरों की बात करें तो आईएफजीएल एक्सपोर्ट का शेयर 9.91% की गिरावट के साथ कारोबार करता नजर आया।